scorecardresearch
 

नोएडा: 20 दिन बाद पकड़े गए बदमाश, चलती कार से महिला और बच्ची को फेंक गए थे

14 मार्च को एक इंजीनियर से उसकी कार लूटी गई थी. कार में सवार पत्नी और बेटी को फेंक कर बदमाश फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास एक ब्रेजा कार, आईफोन भी मिले हैं.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में चार आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में चार आरोपी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोएडा पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया
  • इनमें से दो बदमाशों ने 14 मार्च को लूटी थी कार

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में 14 मार्च को दो बदमाशों ने एक इंजीनियर से उसकी कार लूट ली थी. इस मामले में करीब 20 दिन बीत जाने के बाद नोएडा पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास पुलिस ने लूटी हुई ब्रेजा कार और एक आईफोन भी बरामद किया है. पिछले महीने दो बदमाश इंजीनियर से उसकी कार लूटकर भाग गए थे और कार में सवार उसकी पत्नी और बच्ची को फेंक दिया था. पिछले कई दिनों से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

Advertisement

नोएडा सेंट्रल के डीसीपी हरीश चन्दर ने बताया कि पुलिस ने कार लूट के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में यश कंसाना, गौरव बैसला, प्रवीण देवधर और शाहरुख नाम से बदमाश शामिल हैं. बदमाशों के पास से ब्रेजा कार और एक आइफोन बरामद किया है. ये सभी आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं.

बंदूक के दम पर लूटी थी कार
14 मार्च की शाम को निशांत अपनी पत्नी और बच्ची को कार में लेकर खरीदारी करने गए थे. रास्ते में वो सब्जी लेने के लिए उतरे. तभी दो बदमाश आए. एक ने कार में बैठी निशांत की पत्नी की कनपटी पर बंदूक रख दी. इतने में दूसरे ने गाड़ी भगा दी. पत्नी ने जब शोर मचाया तो बदमाश ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पत्नी के शोर मचाने पर निशांत कार की तरफ भागे लेकिन इतने में बदमाशों ने 200 मीटर आगे बढ़ने के बाद उनकी पत्नी और बच्ची को चलती कार से बाहर फेंक दिया और कार लेकर भाग गए.  

Advertisement

घटना के बारे में निशांत ने क्या बताया था?
घटना के बारे में बताते हुए निशांत ने कहा था, "मेरी पत्नी कार में पीछे बैठी थी. एक बदमाश ने मेरी पत्नी की कनपटी पर बंदूक लगा दी और दूसरा बदमाश गाड़ी भगाने लगा. कार में मेरी 4 महीने की बच्ची भी थी. पत्नी बचाओ-बचाओ कहकर शोर मचा रही थी.'' उन्होंने आगे बताया, ''मैं पीछे भाग रहा था. पत्नी का एक पैर कार के बाहर था वो चलती कार से कूद जाना चाहती थी. तकरीबन 200 मीटर कार भगाने के बाद बदमाशों ने पत्नी और बच्ची को फेंक दिया और कार लेकर भाग गए." 

 

Advertisement
Advertisement