scorecardresearch
 

Noida: मकान में की छापेमारी तो किराएदार के यहां निकला इतना कैश, देखती रह गई पुलिस

नोएडा के सेक्टर 39 थाने की पुलिस (Noida police raid) ने सूचना पर छापेमारी की. पुलिस ने सेक्टर 44 के एक घर में छापा मारा, यहां से 3 करोड़ 70 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गई. यह नकदी किराए पर रहने वाले एक शख्स के यहां से मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने छापा मारा तो किराएदार के यहां निकले 3 करोड़ 70 लाख.  (Photo: Aajtak)
पुलिस ने छापा मारा तो किराएदार के यहां निकले 3 करोड़ 70 लाख. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेक्टर-44 में एक मकान में पुलिस ने मारा छापा
  • 3 करोड़ 70 लाख 50 हजार की नकदी बरामद
  • चुनाव से पहले अब तक 5 करोड़ से ज्यादा का कैश जब्त

यूपी में नोएडा के सेक्टर-44 इलाके में पुलिस (Noida police raid) ने एक घर से 3 करोड़ 70 लाख 50 हज़ार रुपये बरामद किए हैं. पुलिस ने इनकम टैक्स अफसरों को जानकारी दे दी है. आगामी चुनाव को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस लगातार हथियार, शराब व अन्य प्रतिबंधित सामान की तस्करी पर लगाम कस रही है. बॉर्डर पर लगातार जांच की जा रही है.

Advertisement

सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

इसी कड़ी में सेक्टर 39 थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 44 में प्रेम सिंह नगर के मकान में भारी मात्रा में कैश मौजूद है. इस पर पुलिस अधिकारियों ने टीम के साथ मौके पर जाकर मकान की तलाशी ली. मकान के सेकंड फ्लोर पर किराए पर रहने वाले प्रेम पाल नागर के घर में पुलिस को भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ.

मकान में मिला करोड़ों का कैश.

इसकी सूचना पुलिस ने आयकर विभाग को दी है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने मौके पर आकर धनराशि की गिनती की. इस पर 3 करोड़ 70 लाख 50 हजार की नकदी पाई गई. इस दौरान प्रेम पाल कैश से जुड़ा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके. आयकर विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है.

कहां होनी थी कैश की सप्लाई, पता कर रही पुलिस

Advertisement

आशंका जताई जा रही है कि गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है. इसमें खर्चे के लिए यह पैसा रखा गया था. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस कैश की सप्लाई कहां पर होनी थी. हाल ही में नोएडा पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार से 99 लाख 30 हज़ार रुपये कैश बरामद किया था. इसमें अखिलेश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया था. नोएडा पुलिस अब तक पांच करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement