Murder in Delhi: दिल्ली पुलिस ने एक ई-रिक्शा चालक और उसके साथी को कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि उन दोनों ने मिलकर एक सवारी को लूट के इरादे से मार डाला. आरोपियों ने ये वारदात महज 400 रूपये की नकदी और एक मामूली फोन को लूट ने के लिए अंजाम दी थी.
पुलिस ने बताया कि पूर्वोत्तर दिल्ली में एक सामुदायिक केंद्र के पास 26 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या करने और उससे 400 रुपये और उसका मोबाइल फोन लूटने के आरोप में एक ई-रिक्शा चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों को आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
पुलिस के मुताबिक, मारे गए शख्स की शिनाख्त विजय के तौर पर हुई. जिसकी गर्दन और सीने पर चार बार चाकू मारा गया था. उस की लाश सड़क के किनारे एक पार्क के पास मिली थी. डीसीपी (उत्तरपूर्व) जॉय टिर्की ने बताया कि मंगलवार की सुबह वेलकम पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल मिली थी. जिसमें लाश के बारे में सूचना दी गई थी. तब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया.
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पीड़ित की पहचान विजय के रूप में की गई. विजय एक बेरोजगार युवक था और अपनी बहनों पर निर्भर था. डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा कि इसम मामले में छानबीन के बाद पुलिस ने ई-रिक्शा चालक शहजाद (20) और उसके सहयोगी ताहिर (36) को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी जनता मजदूर कॉलोनी के निवासी हैं.
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और 18 दिसंबर की रात 11.29 बजे के आसपास अलग-अलग स्थानों पर पीड़ित को देखा. पुलिस ने सभी वाहनों की जांच की और फिर पुलिस का ध्यान एक ई-रिक्शा पर गया. इसके बाद पुलिस ने जल्द ही संदिग्ध की पहचान शहजाद के रूप में कर ली, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस की पूछताछ के दौरान शहजाद ने अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपी शहजाद ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त ताहिर के साथ मिलकर उसके रिक्शा में सवार यात्री विजय से उसका मोबाइल फोन और 400 रुपये लूट लिए थे. जब पीड़ित ने लूट की कोशिश का विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे ई-रिक्शा से बाहर धकेलने से पहले उसकी छाती और गर्दन पर चाकू से वार किए. और उसे रास्ते में फेंककर फरार हो गए.
डीसीपी जॉय टिर्की के मुताबिक, बाद में पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फोन, सिम कार्ड और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं. अपराध में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. अब आगे की जांच जारी है.