scorecardresearch
 

दिल्ली दंगों का एक सालः दर्ज की गई थी 755 एफआईआर, मारे गए थे 53 लोग

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के दौरान पिछले साल दंगाइयों ने जमकर तांडव किया था. दर्जनों घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था. 23 फरवरी से 26 फरवरी 2020 के बीच हुए इन दंगों में 53 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
X
दिल्ली के एक नेता पर हिंसा भड़काने के आरोप भी लगे थे
दिल्ली के एक नेता पर हिंसा भड़काने के आरोप भी लगे थे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 23 फरवरी को भड़की थी नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हिंसा
  • पुलिस ने दर्ज की थीं कुल 755 एफआईआर
  • 1818 लोग किए गए थे गिरफ्तार

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में भड़की हिंसा को एक साल पूरा हो गया. उस वक्त सीएए के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शनों का ख़ात्मा दंगों की शक़्ल में हुआ था. उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगाइयों ने जमकर तांडव किया था. दर्जनों घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. 23 फरवरी से 26 फरवरी 2020 के बीच हुए इन दंगों में 53 लोगों की मौत हो गई थी. 13 जुलाई को हाईकोर्ट में दायर दिल्ली पुलिस के हलफनामे के मुताबिक, मारे गए लोगों में 40 मुसलमान और 13 हिंदू थे.

Advertisement

581 लोग हुए थे घायल
दिल्ली नार्थ ईस्ट दंगो की जांच कोर्ट की दहलीज पर है. 23 फरवरी 2020 को हुए इन दंगों में 581 लोग घायल हुए थे. 24 और 25 फरवरी को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगाइयों ने जमकर उत्पात मचाया था. इन दंगो के मामले में कुल 755 एफआईआर दर्ज की गई थीं. इनमें सभी शिकायतें शामिल हैं.  

1818 लोग किए गए थे गिरफ्तार
पुलिस ने दिल्ली दंगों की जांच के लिए 3 एसआईटी गठित की थी. क्राइम ब्रांच को 60 केस जांच के लिए सौंपे गए थे, जबकि 1 केस स्पेशल सेल ने दर्ज किया था. इन दंगों में जांच के दौरान 1818 गिरफ्तार किए गए थे. पुलिस अफसरों का दावा है कि इन्वेस्टिगेशन के लिए टेक्नोलॉजी की मदद ली गई. दंगाइयों का वीडियो एनेल्टीका, सीसीटीवी फुटेज का FRS एनेलाइजेशन किया गया था. 

Advertisement

जांच के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि दंगाइयों और आरोपियों के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से डेटा रिकवर किया गया. दंगा क्षेत्र में उनकी मौजूदगी के लिए जियो लोकेशन ली गई. मौका-ए-वारदात की ड्रॉन मैपिंग कराई गई और डीएनए के साथ-साथ फिंगर प्रिंट्स भी लिए गए. जलाए गए वाहनों की जांच और दंगाइयों के वाहनों की जांच के लिए ई-वाहन डाटाबेस तैयार किया गया.

सीसीटीवी और वीडियो से पकड़े गए 231 आरोपी 
फेशियल रिकंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी की मदद से दंगाइयों की पहचान की गई थी. इसके साथ ही फ़ॉरेंसिक टीम, फिजिकल, केमिकल, बॉयोलीजिकल, बैलेस्टिक विशेषज्ञों की मदद ली गई. वीडियो और फोटोग्राफ के ओपन सोर्स के जरिए जांच कर उनके डिटेल्स चार्जशीट में शामिल किए गए. 231 आरोपी सीसीटीवी फुटेज और वीडियो से पहचान होने पर गिरफ्तार हुए. साथ ही कपड़ों के कलर के हिसाब से 2 दर्जन दंगाई पकड़े गए थे. 

 

Advertisement
Advertisement