ओडिशा के कोरापुट जिले में एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ दरिंदगी किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. वहां 14 वर्षीय आदिवासी लड़की के साथ चार युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया है. मंगलवार को पुलिस ने इस वारदात के बारे में जानकारी दी.
यह घटना शनिवार रात को हुई जब लड़की अपने दोस्तों के साथ 'जात्रा' या गांव के थिएटर में गई थी. जिले के एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि जब वह शौच के लिए कार्यक्रम स्थल से बाहर आई तो चार आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी उस लड़की को अगवा करके पास की एक पहाड़ी पर ले गए, जहां उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया. लड़की के पिता ने बताया कि जब आरोपी अपराध करने के बाद भाग गए तो बामुश्किल लड़की अपने घर लौटी. और उसने अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई.
लड़की की बात सुनकर घरवाले सकते में आ गए. वे पीड़िता को लेकर पुलिस के पास पहुंचे और वहां सोमवार को लक्ष्मीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलसि ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों आरोपियों को पड़ोसी रायगढ़ जिले के काशीपुर थाने से हिरासत में ले लिया.
पुलिस अफसर ने बताया कि चारों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पीड़िता की कोरापुट जिला मुख्यालय अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई है. कोरापुट के पुलिस अधीक्षक रोहित वर्मा के नेतृत्व में एक टीम मामले की जांच कर रही है.