scorecardresearch
 

सूखा मांस, तेंदुए की खोपड़ी और सींग... ओडिशा में ऐसे पकड़ा गया शातिर शिकारी, घर से मिला ये सामान

सिमिलीपाल टाइगर रिजर्व (STR) के उप निदेशक सम्राट गौड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वन अधिकारियों की एक टीम ने मकाबादी गांव में लंका बद्रा के घर पर छापा मारा और वहां से एक तेंदुए की खोपड़ी के साथ-साथ चौंकाने वाला सामान बरामद किया.

Advertisement
X
वन अधिकारी अब आरोपी शिकारी से पूछताछ कर रहे हैं
वन अधिकारी अब आरोपी शिकारी से पूछताछ कर रहे हैं

ओडिशा के मयूरभंज जिले में वन विभाग के अफसरों ने एक ऐसे शिकारी को गिरफ्तार किया है, जिसने तेंदुए और भौंकने वाले हिरण की खोपड़ी अपने घर में छुपा कर रखी थी. अफसरों ने दोनों खोपड़ी जब्त कर ली और शिकारी को धरदबोचा. पकड़े जाने के बाद आरोपी शिकारी से पूछताछ का सिलसिला जारी है.

Advertisement

सिमिलीपाल टाइगर रिजर्व (STR) के उप निदेशक सम्राट गौड़ा ने इस बारे में पीटीआई को जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वन अधिकारियों की एक टीम ने रविवार को मकाबादी गांव में लंका बद्रा के घर पर छापा मारा और जब उसके घर की तलाशी ली गई तो वहां से एक तेंदुए की खोपड़ी बरामद की गई.

इसके बाद आरोपी शिकारी लंका बद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की गई. एसटीआर के उप निदेशक सम्राट गौड़ा ने बताया कि पूछताछ के दौरान बद्रा ने जंगली जानवरों के शिकार के लिए अपनाई गई विस्तृत प्रक्रिया का खुलासा किया और जंगल के अंदर अपराध स्थल के बारे में जानकारी दी.

इसके बाद उसकी निशानदेही पर जांच अधिकारी ने मौका-ए-वारदात से कुछ हड्डियां जब्त कीं, जो कुछ जंगली जानवरों की होने का शक है. वन अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, आरोपी ने मकाबादी स्थित अपने घर से अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी भी करा दी.

Advertisement

दूसरी तलाशी के दौरान लंका बद्र के घर से सूखा मांस, तीन फंदे, सींग सहित एक भौंकने वाले हिरण की खोपड़ी, एक कुल्हाड़ी, बिल हुक, जहर और दो बैग जब्त किए गए हैं. उप निदेशक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement