Rajasthan News: भरतपुर के रहने वाले 2 लोगों को अपहरण कर जीप में जिंदा जलाने के मामले में राजस्थान पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रिंकू सैनी है और वह हरियाणा में फिरोजपुर झिरका का रहने वाला है. गोपालगढ़ थाना पुलिस रिंकू सैनी को आज भरतपुर जिला न्यायालय में पेश करेगी, इसके बाद उसे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड पर लेने के बाद पुलिस पूछताछ में नए खुलासे होने की संभावना है.
भोपालगढ़ थाना प्रभारी रामनरेश ने बताया, 15 फरवरी को शिकायत दर्ज हुई थी कि थाना पहाड़ी क्षेत्र के घाटमीका गांव के रहने वाले जुनेद और नासिर का अज्ञात 8-10 लोगों ने अपहरण कर लिया है. इसके बाद दोनों की कार में जमकर मारपीट की गई थी.
आरोप लगाया गया था कि जुनेद और नासिर को अपहरणकर्ताओं ने उनकी ही गाड़ी (बोलेरो) में जिंदा जलाकर मार दिया था. जली हुई गाड़ी में दो नरकंकाल मिलने के बाद से ही हरियाणा पुलिस और राजस्थान पुलिस मिलकर मामले की जांच कर रही है. इसी क्रम में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और अन्य लोगों की तलाश जारी है. पुलिस का प्रयास है कि जल्द से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाए.
देखें वीडियो...
राज्य मंत्री जाहिदा खान के नेतृत्व वाला मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल
गौरतलब है कि इस हादसे के बाद मृतकों के गांव में शोक का माहौल है. पीड़ित परिजन सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. राज्य मंत्री जाहिदा खान के नेतृत्व में शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल मुस्लिम समुदाय का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर में मिला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मृतकों के परिजनों को 15- 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राज्य सरकार देगी.
मृतकों के परिजनों का आरोप है कि हरियाणा पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया था. यदि समय से शिकायत दर्ज हो जाती तो हरियाणा पुलिस इस घटना को रोक सकती थी. हरियाणा पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की थी जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. राज्य मंत्री जाहिदा खान के आश्वासन के बाद मेव समुदाय मेरा दिन जले हुए शवों को दफनाने के लिए सहमत हुए थे.
भरतपुर जिले में असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का आज भरतपुर जिले में दौरा है, जहां वे पहाड़ी कस्बे में जनसभा को संबोधित करेंगे. ओवैसी का यह दौरा पूर्व प्रस्तावित था. कयास लगाया जा रहा है कि जनसभा से पहले या बाद में ओवैसी मृतकों के परिजनों से भी मिलने जा सकते हैं.
क्या है पूरा मामला?
हरियाणा के भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास एक जली हुई बोलेरो में 16 फरवरी को दो कंकाल मिले थे. मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद (35) के तौर पर हुई है. दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं. मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बजरंग दल के कार्यतकर्ताओं ने दोनों का भरतपुर से अपहरण किया और हत्या कर दी. दोनों का शव भरतपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर भिवानी के लोहारू में मिला था. जुनैद पर गो तस्करी के 5 मामले दर्ज थे. जबकि नासिर का कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं मिला है.
शिकायत में क्या क्या दावा?
मृतकों के चचेरे भाई खालिद ने गोपालगढ़ थाने में बुधवार को दो लोगों के अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई थी. खालिद की शिकायत के मुताबिक, उसके दो चचेरे भाई जुनैद और नासिर हरियाणा के फिरोजपुर में किसी काम से निकले थे. लेकिन किसी अनजान व्यक्ति ने उसे बताया कि एक बोलेरो कार में कुछ लोग मारपीट करते हुए दो लोगों को जंगल की ओर ले गए हैं.
खालिद ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वे परिजनों के साथ गोपालगढ़ के पीरुका के जंगल में पहुंचे, तो उन्हें वहां कार के टूटे शीशे के टुकड़े मिले. स्थानीय लोगों ने बताया कि बोलेरो कार में सवार दो लोगों के साथ हरियाणा के रहने वाले अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला, मोनू मारपीट कर रहे थे. वे उसी कार में उन्हें ले गए. खालिद ने शिकायत में इन आरोपियों पर अपहरण करने का आरोप लगाया था. आरोपियों में शामिल रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी भी चार आरोपी फरार हैं.
कौन है मोनू मानेसर?
मोनू मानेसर का पूरा नाम मोहित है. वह मानेसर का रहने वाला है. पिछले 10-12 साल से बजरंग दल से जुड़ा है. वह पिछले कुछ सालों से गो तस्करों से मुठभेड़ में मुख्य चेहरे के तौर पर सामने आया है. मोनू पर युवक को गोली मारने का भी आरोप लग चुका है. इस केस में वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है. मोनू काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स का भी सदस्य है.
मोनू मानेसर बोला- मुझे फंसाया जा रहा
उधर, मोनू मानेसर ने वीडियो जारी कर कहा है कि बजरंग दल की कोई भी टीम वहां मौजूद नहीं थी. मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं. ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमें इस घटना के बारे में सोशल मीडिया से पता चला है. इस घटना में जो भी आरोपी हैं, उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. हम जांच में सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मोनू ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.