scorecardresearch
 

Punjab: फर्जी मरीज को लिटाकर एंबुलेंस से की जा रही थी अफीम की तस्करी, यूपी तक फैला है जाल

पंजाब की मोहाली पुलिस ने अफीम की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है. ये तीनों आरोपी इसके लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने बताया कि ये आरोपी अब तक करीब 100 किलो अफीम (Opium) की तस्करी कर चुके हैं. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Aajtak)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 8 किलो अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
  • अब तक 100 किलो अफीम की कर चुके हैं तस्करी

पंजाब में मोहाली पुलिस ने शनिवार शाम एक एंबुलेंस से अफीम की तस्करी (Opium smuggling) करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 8 किलो अफीम भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में कथित तौर पर एक नकली मरीज लेटा था. उसके तकिए के नीचे अफीम को रखा गया था. इस गिरोह ने 100 किलो से अधिक अफीम की ढुलाई के लिए कम से कम 12 बार एंबुलेंस का इस्तेमाल किया है.

Advertisement

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंडीगढ़ हाइवे स्थित दप्पर टोल प्लाजा पर एक एंबुलेंस को रोका था. एंबुलेंस में लेटा एक व्यक्ति मरीज होने का नाटक कर रहा था, लेकिन एंबुलेंस में कोई ऑक्सीजन सिलेंडर या कोई प्राथमिक चिकित्सा किट नहीं थी, जिससे पुलिस को शक हुआ. जब एंबुलेंस की जांच की गई तो 'मरीज' द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे तकिए के अंदर अफीम रखी थी.

गिरफ्तार लोगों की पहचान रामपुर उत्तर प्रदेश के 28 वर्षीय रवि श्रीवास्तव, नया गांव मोहाली निवासी 47 वर्षीय हरिंदर शर्मा और खुदा अली शेर चंडीगढ़ निवासी 27 वर्षीय अंकुश के रूप में हुई है. आरोपियों ने यूपी से करीब 100 किलोग्राम से अधिक अफीम की तस्करी की है. इसके लिए 10 से 12 बार एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया.

मोहाली के एसएसपी विवेक एस सोनी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ लालदू थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. एंबुलेंस के दस्तावेजों की जांच की जा रही है कि क्या यह किसी अस्पताल से जुड़ी है या नकली है. जांच समाप्त होने के बाद और गिरफ्तारी की उम्मीद की जा सकती हैं. एसएसपी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है. वे मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और चंडीगढ़ ट्राई सिटी इलाकों में ड्रग सप्लाई कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement