ग्लोबल आतंकी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे सोहैल की अमेरिका से पाकिस्तान पहुंचने की खबर है. लेकिन अंडरवर्ल्ड से जुड़े सूत्रों से आज तक को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है. सूत्रों के मुताबिक सोहैल फिलहाल दुबई में है. भारत की खुफिया एजेंसियों और मुंबई पुलिस के लिए यह एक झटका है, क्योंकि मुंबई पुलिस भारत सरकार के जरिए सोहैल को अमेरिका से भारत डिपोर्ट करवाने की कोशिश कर रही थी.
सोहैल कासकर 2014 में स्पेन में नार्को टेरररिज्म के केस में पकड़ा गया था. 2015 में उसे अमेरिका डिपोर्ट कर दिया गया. सोहैल पर आरोप था की वह कोलंबियन विद्रोहियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने के साथ ही अमेरिका में ड्रग की सप्लाई कर रहा था.
सोहैल दाऊद के छोटे भाई नूरा का बेटा है. 1989 में सोहैल अपने पिता नूरा के साथ मुंबई छोड़कर पाकिस्तान चला गया था. सोहैल को स्पेन में 2 पाकिस्तानी नागरिकों के साथ पकड़ा गया था. साथ में दानिश नाम का एक भारतीय शख्स भी गिरफ्तार हुआ था, जिसे बाद में भारत डिपोर्ट कर दिया गया था.
मुंबई पुलिस ने भारत सरकार के जरिए अमेरिका से संपर्क साधा था और सोहैल से जुड़े दस्तावेज सौंपकर उसे भारत डिपोर्ट करने के लिए कहा था. अमेरिकी एजेंसियों ने एक बड़े ऑपरेशन के बाद सोहैल और उसके साथियों का स्टिंग ऑपरेशन कर उन्हें गिरफ्तार किया था.