भारतीय खुफिया एजेंसियों के दस्तावेजों से बड़ा खुलासा हुआ है. पाकिस्तान अब जमीन के रास्ते से भारत में घुसपैठ करने से घबराया हुआ है. इसलिए उसने अब बहुमुखी सुरंग वाली साजिश रच डाली है. सर्द मौसम में होने वाली बर्फवारी के मद्देनजर पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ के लिए ये नई चाल चली है.
खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि पाकिस्तान एलओसी के पास सुरंग खोद रहा है. इस काम को आतंकी संगठन जैश-ए-मौहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के आंतकी अंजाम दे रहे हैं. सुरंग की पहरेदारी का काम आतंकियों के अलावा पाक रेंजर कर रहे हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
खुफिया जानकारी के अनुसार सुरंग खोदने के लिए पाकिस्तान की तीन स्तरीय रणनीति है. पाक रेंजर्स के साथ आतंकियो की एक टोली आसपास निगरानी रखती है. पाक सेना के साथ आंतकी इस सुंरग को लोहे के पाइपों और फाइबर टीन आदि से खोद रहे हैं. जिससे तेज़ आवाज ना हो सके. यह सुरंग अभी भारतीय सीमा मे किस तरफ आएगी इसका सही अंदाजा नहीं है.
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक यह अंदाजा इसलिए नहीं लग पा रहा कि सुरंग के निकलने वाले स्थान को बहुमुखी बनाने की साजिश है. सुरंग की ऊंचाई पांच फुट और चौड़ाई तीन से चार फुट है. भारतीय सीमा की तरफ इसका मुंह ढाई फुट रखा जायेगा.
हालांकि इससे पहले भी पाकिस्तान साल 2017 में भारतीय सीमा में सुरंग खोद चुका है. इसी साल अगस्त महीने में भी सांबा बार्डर के पास एक सुरंग का पता चला था. इस तरह से पाकिस्तान भारत में आतंकी घुसपैठ की साजिश रहा रहा है, जिसे भारतीय सेना और एजेंसियां पल में नाकाम कर देंगी.