scorecardresearch
 

वसूली मामला: परमबीर सिंह की बढ़ी मुसीबत, जारी किया गया लुक आउट नोटिस

वसूली वाले मामले में उनके खिलाफ ये लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. कहा जा रहा है कि अब परमबीर सिंह देश छोड़कर नहीं जा पाएंगे.

Advertisement
X
परमबीर सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस (ANI)
परमबीर सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस (ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परमबीर सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस
  • बिल्डर ने लगाया था वसूली का आरोप

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह लगातार मुसीबतों में फंसते जा रहे हैं. अब उनके खिलाफ थाने पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है. वसूली वाले मामले में उनके खिलाफ ये लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. कहा जा रहा है कि अब परमबीर सिंह देश छोड़कर नहीं जा पाएंगे.

Advertisement

परमबीर सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस

जानकारी ये भी मिली है कि परमबीर के अलावा कई दूसरे आरोपियों के खिलाफ भी लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी है. ये सभी भी वसूली वाले मामले में परबमीर संग शामिल थे. केस की बात करें तो परमबीर सिंह पर केस और शिकायतों का निपटारा करने के ऐवज में 15 करोड़ रुपये मांगने का आरोप है. ये गंभीर आरोप एक बिल्डर ने लगाए थे जिन्होंने बकायदा मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी. उनके अलावा दूसरे भी कुछ पुलिस अधिकारी थे जिनका नाम FIR में लिखा गया था. तब मुंबई पुलिस ने कई धाराओं में ये मामला दर्ज किया था.

इसके अलावा परमबीर सिंह पर पुलिस निरीक्षक अनूप डांगे ने भी गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि परमबीर के कहने के बाद ही उन्हें निलंबित किया गया था. वहीं आरोप ये भी लगाया गया कि परमबीर ने निलंबन को वापस लेने के लिए 2 करोड़ रुपये की मांग की थी. ऐसे में पूर्व पुलिस कमिश्नर पर भी वसूली के कई आरोप लग गए हैं.

Advertisement

क्यों मायने रखते हैं ये आरोप?

इन आरोपों का सामने आना इसलिए मायने रखता है क्योंकि परमबीर सिंह ने खुद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली का आरोप जड़ दिया था. उन्होंने तब सीएम उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिख ये चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उस पत्र के बाद से ही महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी भूचाल आया था और अनिल देशमुख को अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ा. अभी देशमुख के खिलाफ कानून का शिकंजा कसता जा रहा है और ईडी भी उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. हाल ही में उनकी 4.20 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर ली गई थी. मनी लॉन्डरिंग मामले के तहत ये कार्रवाई की गई थी.

 

Advertisement
Advertisement