एक RPF महिला कांस्टेबल का साहस से भरा लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, एक महिला कांस्टेबल ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक शख्स की जान बचाई है. मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है. यहां रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त एक यात्री का पैर अचानक से फिसलने से वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया.
तभी वहां मौजूद महिला कांस्टेबल प्रिया ने दौड़कर उस यात्री की जान बचाई. इस पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो सामने आया है. बता दें, चलती ट्रेन में सामान चढ़ाते वक्त ये बड़ा हादसा हुआ है. यह घटना अलीगढ़ रेलवे जंक्शन प्लेटफॉर्म नंबर 3 की है.
जानकारी के मुताबिक, जोगबनी एक्सप्रेस आनंद विहार से बिहार रूट पर जा रही थी. उसी दौरान एक यात्री ट्रेन की चपेट में आ गया. यात्री के ट्रेन की चपेट में आते ही चीख पुकार मच गई. चीख पुकार सुनते ही स्टेशन पर तैनात RPF कॉन्स्टेबल प्रिया यात्री को बचाने के लिए कूद पड़ी और यात्री की जान बचा ली. हालांकि ट्रेन की चपेट में आने से युवक के पैर में थोड़ी चोट भी आई है.
युवती की जान बचाने के लिए रेलवे ट्रैक पर कूदा शख्स
वहीं हाल ही में, मध्य प्रदेश के भोपाल में रेलवे ट्रैक पर फंसी एक युवती को बचाने के लिए एक 37 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी. मोहम्मद महबूब नामक इस शख्स ने चलती हुई मालगाड़ी के सामने कूद कर युवती की जान बचाई. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. लोग महबूब के इस साहस को देखकर उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
बुरी तरह डर गई थी महिला
महबूब के दोस्त शोएब हाश्मी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि यह घटना 5 फरवरी की रात करीब 8 बजे की है. बरखेड़ी में 20 साल की एक युवती रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. तभी सामने से एक मालगाड़ी आ गई. महिला इस दौरान वहीं फंस गई. वह डर के मारे वहीं खड़ी रही. तभी पेशे से कारपेंटर मोहम्मद महबूब ने भी उसे देख लिया और युवती की जान बचाने के लिए वह रेलवे ट्रैक पर कूद गया.
युवती को धक्का देकर ट्रैक पर लिटा दिया
महबूब ने समझदारी दिखाते हुए युवती को धक्का देकर ट्रैक पर लिटा दिया और खुद भी ट्रैक पर लेट गया. वे दोनों तब तक ट्रैक पर लेटे रहे जब तक कि मालगाड़ी की 28 बोगियां उनके ऊपर से नहीं गुजर गईं.