उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने वालों की अब खैर नहीं होगी. दोनों राज्यों के कस्टम विभाग ने फैसला लिया है कि विदेशों से सोने की तस्करी करने वाले लोगों के पकड़े जाने पर पासपोर्ट जब्त किए जाएंगे. कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी करने वाले लोगों को सबक सिखाने और इसे रोकने के लिए यह नया तरीका निकाला है.
कस्टम विभाग ने तय किया है कि सोने की तस्करी करते हुए पकड़े जाने पर पासपोर्ट ज़ब्त किया जाएगा. विभाग ने ऐसे 107 लोगों की लिस्ट क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को भेज भी दी है. यह शुरुआत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कस्टम विभाग ने शुरू की है. विभाग इसके जरिए सख्त संदेश देने जा रहा है कि तस्करी करना कितनी मुश्किल में डाल सकता है. विभाग की तरफ से इस बारे में पासपोर्ट नियमों के आधार पर चिट्ठी भी भेजी जा चुकी है.
बता दें कि राज्यों में सोने की तस्करी के मामलों में इजाफा देखा गया है. हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 3 किलो सोना बरामद किया था. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से आए चार व्यक्तियों के पास से लगभग डेढ़ करोड़ की कीमत का सोना बरामद किया गया था.
वहीं इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जूसर के जरिये सोना तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार शख्स के पास से बरामद किए गए सोने की कुल कीमत 29 लाख 2 हज़ार 6 सौ 83 रूपये बताई गई थी. आरोपी विमान संख्या एफजेड 8325 से दुबई से भारत आया था. उसके पास से 581 ग्राम सोना मिला था.