scorecardresearch
 

बिहार के इस 'सिंघम' की वाहवाही के बाद भद्द पिटी

सिंघम के नाम से मशहूर पटना के एसएसपी मनु महाराज शुक्रवार रात चेहरे पर नकाब लगाए सड़कों पर निकले तो हर जगह उनकी वाहवाही हुई. लेकिन बगैर हेलमेट बाइक चलाने की वजह से अब उनकी आलोचना भी हो रही है. यहां तक उनके ही महकमे के लोग उनकी बानगी देकर खुद ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. वर्दी पहनकर बिना हेलमेट के नशे की हालत में मिले.

Advertisement
X
पटना के एसएसपी मनु महाराज
पटना के एसएसपी मनु महाराज

Advertisement

सिंघम के नाम से मशहूर पटना के एसएसपी मनु महाराज शुक्रवार रात चेहरे पर नकाब लगाए सड़कों पर निकले तो हर जगह उनकी वाहवाही हुई. लेकिन बगैर हेलमेट बाइक चलाने की वजह से अब उनकी आलोचना भी हो रही है. यहां तक उनके ही महकमे के लोग उनकी बानगी देकर खुद ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. वर्दी पहनकर बिना हेलमेट के नशे की हालत में मिले.

जानकारी के मुताबिक, पटना एसएसपी का पद संभालने के बाद शुक्रवार को मनु महाराज ने चेकिंग के लिए बाइक पर बैठकर गश्ती की. लेकिन उन्होंने हेलमेट नहीं पहनी थी. उनके गश्ती की तस्वीरें और वीड़ियो जब सामने आए, तो एक तरफ जहां उनकी तारीफ हुई, वहीं दूसरी तरह हेलमेट नहीं पहनने की वजह से हर तरफ आलोचना भी हुई. इसी बीच एक नशेड़ी सिपाही पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Advertisement

वर्दी के सामने दिखाया वर्दी का रौब
ट्रैफिक पुलिस ने कान में ईयर फोन लगाए और बिना हेलमेट के जा रहे एक सिपाही को रोका. लड़खड़ाती हुई आवाज में उसने बताया कि वह स्टाफ का है. एक लड़की इमरजेंसी में भर्ती है उसे देखने के लिए जा रहा है. उसे नहीं पता था कि उसकी सारी हरकतें डीआईजी चैंबर में बने कंट्रोल रूम में साफ देखी जा रही हैं. पुलिस ने उसकी सारी दलीलें दरकिनार करके उसका चालान काट दिया.

आलोचना पर एसएसपी ने दी दलील
बिना हेलमेट के बाइक चलाने के सवाल पर एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि वह ये चेक करने बगैर हेलमेट निकले थे कि उन्हें कोई ट्रैफिक पुलिस वाला रोकता है या नहीं, लेकिन उनका ये नेक इरादा पुलिसवालों के बीच गलत मिसाल पेश कर गया. पटना में सड़क सुरक्षा को लेकर खास अभियान छेड़ने वाले डीआईजी शालीन भी मानते हैं पुलिसवालों को अपने आचरण में सुधार लाना होगा.

 

Advertisement
Advertisement