scorecardresearch
 

Patna Terror Module: पटना टेरर मॉड्यूल की जांच करेगी NIA, PFI लिंक की भी होगी जांच

आरोपी मरगुव अहमद दानिश अलफलाही नाम के वॉट्सऐप ग्रुप से भी जुड़ा था जिसमें इंडो-नेपाल मदरसे के लोग थे. आरोपी मरगुव के फोन से पाकिस्तानी एजेंसी ISI से जुड़े लोगों का भी नंबर मिला है.

Advertisement
X
पटना टेरर मॉड्यूल के आरोपी.
पटना टेरर मॉड्यूल के आरोपी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजमगढ़ में है अलफलाही नाम के वॉट्सऐप ग्रुप का मुख्यालय
  • अलफलाही वॉट्सऐप ग्रुप में हैं इंडो-नेपाल के लोग

पटना टेरर मॉड्यूल केस की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है. गृह मंत्रालय सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है. NIA अब इस पूरे मामले की जांच करेगी. बताया जा रहा है कि NIA बिहार पुलिस से इस मामले की पूरी केस डायरी लेगी. साथ ही इस केस में पीएफआई लिंक की भी जांच की जाएगी.

Advertisement

उधर, इस केस में तीस्ता सीतलवाड़ कनेक्शन सामने आया है. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है कि तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी के विरोध में 12 जुलाई को अतहर परवेज के नेतृत्व में SDPI के बैनर तले पटना में प्रदर्शन होना था. बता दें कि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के दौरे पर थे, लेकिन एक दिन पहले यानी 11 जुलाई को दो संदिग्धों के पकड़े जाने से ये योजना फेल हो गई थी.

ये भी जानकारी आई है कि फुलवारी शरीफ से गजवा-ए-हिंद मामले में गिरफ्तार मरगुव अहमद दानिश मारखोर के नाम से वॉट्सऐप से जुड़ा था जो नेशनल एनिमल ऑफ पाकिस्तान वॉट्सऐप ग्रुप का कवर था. मरगुव के जरिये 2023 में सीधा जिहाद की मुहिम चल रही थी. 

उधर, मामले में गिरफ्तार अतहर ने पूछताछ में बताया कि PFI अपने सदस्यों को बताता है कि महिलाओं को मिर्ची पाउडर देकर रखें. साथ ही उसने बताया कि अलफलाही नाम से एक वॉट्सऐप ग्रुप है जिसका हेडक्वार्टर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हैं. इसमें indo nepal मदरसे के लोग हैं.

Advertisement

दानिश ने बताया कि आज नहीं तो कल गजवा-ए-हिंद होगा. इंडियन और पाकिस्तानी मुस्लिम लड़ेंगे. लीडर पाकिस्तान बनेगा. दुनिया के सारे मुसलमान पाकिस्तान के नेतृत्व में लड़ेंगे और हिंद का जो वजीर होगा, उसे बांधकर सीरिया ले जाया जायेगा और वहां फैसला होगा. दानिश ने पूछताछ में बताया कि पाकिस्तान के फैजान, जैन से बात होती थी. फैजान कहता था कि जिहाद की तैयारी करो. 

 

Advertisement
Advertisement