scorecardresearch
 

UP : रिटायर्ड ANM ने घर पर कराई महिला की डिलीवरी, फिर नवजात को किया किडनैप, बिहार से गिरफ्तार

रंभा की डिलीवरी में स्वस्थ नवजात शिशु का जन्म हुआ. रंभा का आरोप है कि एएनएम सुगंधा ने इंजेक्शन देकर मुझे बेहोश कर दिया था. होश आया तो कहने लगे कि नवजात शिशु मृत पैदा हुआ. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित दाई और एएनएम के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया.

Advertisement
X
थाने में मौजूद पीड़ित परिवार.
थाने में मौजूद पीड़ित परिवार.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महाराजगंज (Maharajganj) जिले में प्रसव के बाद नवजात का अपहरण करने वाली रिटायर्ड एएनएम को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही बिहार से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नवजात शिशु को भी सही सलामत रेस्क्यू किया है. मगर, पीड़ित महिला का कहना है कि उसने बेटे को जन्म दिया था और पुलिस ने जिस बच्ची को रेस्क्यू किया है वह उसकी नहीं है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

दरसअल, यूपी के महाराजगंज जिले में सिसवा नगर पालिका के महाराणा प्रताप वार्ड की रहने वाली रंभा देवी को प्रसव पीड़ा हुई. परिजन रंभा को अस्पताल ले जाने के बदले घर पास ही रहने वाली रिटायर्ड एएनएम सुगंधा गुप्ता के घर ले गए.

सुगंधा के घर हुई रंभा की डिलीवरी में स्वस्थ नवजात शिशु का जन्म हुआ. रंभा का आरोप है कि एएनएम ने इंजेक्शन देकर मुझे बेहोश कर दिया था. होश आया तो कहने लगे कि नवजात शिशु मृत पैदा हुआ था. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित दाई और एएनएम के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया.

मगर, एएनएम अपने घर पर नहीं मिली साथ ही नवजात शिशु भी घर पर नहीं मिला. इसके बाद एएनएम की तलाश शुरू की गई. सर्विलांस के सहयोग से रिटायर्ड एएनएम का कुशीनगर में होने की बात सामने आई. इसके बाद उसकी लोकेशन बिहार में मिली. पुलिस टीम ने उसे बिहार से गिरफ्तार किया साथ ही नवजात शिशु को भी रेस्क्यू किया.

मैंने बेटे को जन्म दिया था- रंभा

Advertisement

पुलिस की लिए परेशानी तब ज्यादा खड़ी गई जब यह पता चला कि रेस्क्यू किया गया नवजात शिशु महिला का नहीं होने की बात सामने आई. पीड़ित महिला रंभा का कहना है कि उसे याद है कि बेटे का जन्म हुआ था. पुलिस ने बच्ची का रेस्क्यू किया है. 

वहीं, पुलिस का कहना है कि पीड़िता की पहले से तीन-चार बच्चियां होने की बात सामने आई है. फिर से बच्ची होने से वह सदमे में है और सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पा रही है, लेकिन हम पीड़िता के आरोपों की जांच करेंगे. 

नवजात की खरीद-फरोख्त की चर्चा

रिटायर्ड एएनएम द्वारा नवजात के अपहरण मामले में अलग ही चर्चा चल रही है. लोगों का कहना है कि पीड़िता की सहमति पर ही नवजात की खरीद-फरोख्त हुई थी, लेकिन किसी ने पीड़िता को यह बता दिया कि तुम्हें बहुत कम पैसा दिया गया है और बिचौलिए इसमें ज्यादा पैसे कमा रहे हैं. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई और क्षेत्रीय विधायक प्रेम सागर पटेल के प्रभावी पैरवी के कारण मामला उजागर हो गया. 

सीओ निचलौल सूर्यबली मौर्य का कहना है कि सिसवा कस्बा में नवजात गायब होने के मामले में पीड़िता की तहरीर पर रिटायर एएनएम व दाई के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. नवजात शिशु को बिहार से बरामद कर लिया गया है. मामले में जांच-पड़ताल की जा रही हैं.
 

Advertisement
Advertisement