scorecardresearch
 

मां ने हाथ, भाई ने पकड़े पैर और बाप ने घोंटा गला... गुरुग्राम में युवती की हॉरर किलिंग

आरोपियों ने अंजली का गांव के सुनसान इलाके में अंतिम संस्कार कर दिया. गांव में किसी व्यक्ति ने अंजली के पति संदीप को फोन करके बताया कि तुम्हारी पत्नी की मौत हो गई है और गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. 

Advertisement
X
हॉरर किलिंग के आरोपी (Screengrab).
हॉरर किलिंग के आरोपी (Screengrab).

पति अपनी बहन के घर गया हुआ था. युवती घर पर अकेली थी. इसी दौरान युवती का भाई और माता-पिता घर आए. मां ने उसके हाथ पकड़े, भाई ने पैर पकड़े और बाप ने युवती का गला घोंट दिया. इसके बाद कार में शव रखकर अपने गांव ले गए और जंगल में बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया. पति को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी. गांव में मौजूद उसके दोस्त ने फोन करके उससे कहा कि तेरी पत्नी की मौत हो गई और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. तब उसने पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया. हॉरर किलिंग के आरोपी मां-बाप और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, घटना 17 अगस्त की सुबह 11 बजे के करीब की है. 22 साल की अंजली गुरुग्राम के सेक्टर 102 में मौजूद Roff Aalyas के फ्लैट नंबर 201 में अपने पति संदीप के साथ रहती थी. अंजली बीएससी की छात्रा भी थी. गुरुवार को संदीप अपनी बहन के घर तीज के त्यौहार की मिठाई देने के लिए गया हुआ था. 

अंजली के फ्लैट पर भाई कुणाल, पिता कुलदीप और मां रिंकी पहुंचे. इन लोगों ने अंजली पर हमला कर दिया. मां ने अंजली के हाथ पकड़े, भाई ने पैर पकड़े और पिता कुलदीप ने अंजली के गला घोंट दिया. हत्या करने के बाद तीनों ने मिलकर अंजली के शव को चुपके से अपनी कार में रखा और गुरुग्राम से झज्जर में मौजूद अपने गांव सुरैति के लिए रवाना हो गए.

मृतक अंजली और आरोपी भाई, मां और पिता.
मृतक अंजली और आरोपी भाई, मां और पिता.

दोस्त के जरिए संदीप को पता चला अंजली की मौत हो गई

Advertisement

यहां पहुंचने के बाद आरोपियों ने अंजली का गांव के सुनसान इलाके में अंतिम संस्कार कर दिया. गांव के लोगों को भी भनक नहीं लगी थी फिर धीरे-धीरे बात फैली. गांव में मौजूद एक व्यक्ति ने अंजली के पति संदीप को फोन करके बताया कि तुम्हारी पत्नी की मौत हो गई है और गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. 

संदीप को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो उसके होश उड़ गए. उसने तत्काल ही अंजली की मौत और उसके अंतिम संस्कार किए जाने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अंजली के पिता, मां और भाई को हिरासत में लिया. पूछताछ में तीनों ने अंजली की हॉरर किलिंग की बात कुबूल कर ली.

प्लानिंग के साथ हुई अंजली की हत्या - एसीपी क्राइम

मामले पर जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि मामला हॉरर किलिंग का है. अंजली और संदीप एक ही गांव (सुरैति) के रहने वाले हैं. अंजली जाट परिवार से थी और संदीप ब्राह्मण परिवार से है. दोनों को एक-दूसरे से प्यार था. 19 दिसंबर 2022 को दोनों ने मंदिर में शादी कर ली थी. उन्हें पता था कि उनकी जान को खतरा है. इसलिए दोनों गांव छोड़कर गुरुग्राम में सेक्टर 102 में रहने लगे थे. 

Advertisement

एसीपी के मुताबिक, अंजली के इस कदम से उसके परिवार वाले खुश नहीं थे. इसलिए माता-पिता और भाई ने मिलकर अंजली की हत्या की प्लानिंग की. अंजली के भाई ने भी लव मैरिज की थी. इसके बाद उसने अंजली और संदीप से संपर्क किया. उन्हें विश्वास में लिया और वह भी दोनों के साथ इसी फ्लैट में रहने लगा.

आरोपी कुणाल, रिंकी और कुलदीप (बाएं से दाएं).
आरोपी कुणाल, रिंकी और कुलदीप (बाएं से दाएं).

'मौका मिला और कर दिया अंजली का मर्डर'

17 अगस्त की जैसे ही संदीप तीज की मिठाई देने के लिए अपनी बहन के घर रोहतक जाने के लिए निकला तो कुणाल ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दे दी. इसके बाद फ्लैट पहुंचे माता-पिता ने बेटे कुणाल के साथ मिलकर अपनी बेटी अंजली की हत्या कर दी. 

एसीपी ने आगे कहा कि अंजली का बाप फाइव स्टार होटल में काम करता है. वह किसी का बड़ी सी कार मांग कर लिया था. हत्या करने के बाद अंजली के शव को इसी कार में रखकर गांव पहुंचे और फिर शव का सुनसान इलाके में अंतिम संस्कार कर दिया.

Advertisement
Advertisement