scorecardresearch
 

इंदौर में पर्स लूट का आरोपी बोला- ''पिता की जमानत कराने के लिए नहीं थे पैसे, इसलिए की वारदात''

इंदौर में यसीद और अयान ने महिला का पर्स लूटा था. सीसीटीवी के आधार पर दोनों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया. आरोपी यसीद ने पुलिस से कहा कि पिता जेल में हैं. उनकी जमानत कराने के लिए पैसे नहीं थे. इसलिए लूट की वारदात की. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद की है.

Advertisement
X
लूट के आरोपी यासीन और अयान .
लूट के आरोपी यासीन और अयान .

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जब उनसे लूट करने की वजह पूछी गई, तो पुलिस भी हैरान हो गई.

Advertisement

एक आरोपी का पिता आपराधिक मामले में जेल में बंद है. उसे अपने पिता की जमानत करानी थी. मगर, पैसे नहीं थे. इसलिए पहले दोस्त के साथ मिलकर बाइक चोरी की. फिर महिला का पर्स छीन कर भाग गए थे.

कई सीसीटीवी में कैद हो गए थे लुटेरे 

दसअसल, इंदौर के जूनी थाना इलाके की बैराठी कॉलोनी में रहने वाली 55 वर्षीय सरिता का पर्स बाइक सवारों ने लूट लिया था. घटना को उस समय अंजाम दिया गया था, जब पीड़िता अपने घर जा रही थी.

लूट की शिकायत महिला ने जूनी थाना में दर्ज कराई थी. बाइक सवार लुटेरों की तस्वीर इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी. पुलिस की जांच में इसके आधार पर दोनों की पहचान यसीद खान और अयान अब्बासी के रूप में हुई थी.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस को दोनों से महिला का लूटा हुआ पर्स, कुछ रकम और बाइक बरामद हुई थी. पूछताछ में सामने आया कि बाइक भी चोरी की थी. उसे भी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी किया गया था. 

जूनी थाना पुलिस ने बरामद की चोरी की बाइक.
जूनी थाना पुलिस ने बरामद की चोरी की बाइक.

पिता की जमानत करानी थी

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यसीद खान का पिता आपराधिक मामले में जेल में बंद हैं. उसकी जमानत कराने के लिए यासीद के पास पैसे नहीं थे. इसलिए उसने अयान को लूट करने के लिए तैयार किया और महिला का पर्स लूट लिया था.

दोनों आदतन अपराधी

जूनी थाना प्रभारी योगेश तोमर ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं. दोनों पहले भी लूट और चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं. फिलहाल दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement