एक ब्रिटिश पुलिस अधिकारी (Police Officer) ने गुप्त रूप से 50 से अधिक महिलाओं (मॉडल्स) की अश्लील तस्वीरें खींची और वीडियो (Obscene Video) बनाए. इसके लिए उसने सीक्रेट कैमरों (Spy Camera) का उपयोग किया. इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में वकीलों ने उसे 'सेक्स की लत' (Sex Addict) से पीड़ित बताया. आइए जानते हैं पूरा मामला..
'मिरर यूके' के मुताबिक, इस 40 वर्षीय पुलिस अधिकारी का नाम नील कॉर्बेल (Neil Corbel) है. कॉर्बेल ने 2017 से 2020 के बीच 51 महिलाओं और मॉडल्स से ऑनलाइन डेटिंग साइटों (Online Dating) के माध्यम से मेलजोल बढ़ाया. फिर मुलाकात के बहाने उन्हें होटलों में ले जाकर गुप्त रूप से उनके अश्लील वीडियो बनाए.
इन उपकरणों का किया इस्तेमाल
नील कॉर्बेल ने महिलाओं की जासूसी करने के लिए कई तरह के उपकरणों का इस्तेमाल किया. उपकरणों में कैमरा, डिजिटल अलार्म घड़ी, फोन, दीवार घड़ी, हेडफोन, फोन चार्जर, लैपटॉप और यहां तक कि चश्मा भी शामिल है. जांच टीम को उसके पास से कुल 51 रिकॉर्डिंग मिलीं, जिनमें महिलाओं की अश्लील वीडियो और तस्वीरें थीं.
फोटोशूट के बहाने बनाए मॉडल के वीडियो
रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक की जांच में 31 महिलाओं की पहचान हुई है. इनमें से 19 महिलाओं ने कॉर्बेल के खिलाफ बयान देने के लिए सहमति दी है. वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया कि पीड़ितों में से 16 मॉडल थीं और अन्य तीन सेक्स वर्कर थीं. मॉडल्स ने सिर्फ फोटोशूट के लिए अनुमति दी थी, लेकिन कॉर्बेल ने चुपके से उनके अश्लील वीडियो बना लिए. सेक्स वर्कर्स ने भी वीडियो बनाने की इजाजत नहीं दी थी.
यूं खुली पोल
गौरतलब है कि कॉर्बेल एक पुलिस अधिकारी था जब उसने ये सब अपराध किए. एक मॉडल को फोटोशूट के दौरान कॉर्बेल की घड़ी अजीब टाइप की लगी. घर लौटने पर उसने घड़ी का ब्रांड गूगल किया तो पता चला वो एक स्पाई कैमरा था. जिसके बाद मॉडल ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इसी तरह कॉर्बेल एक बार अपने 'जासूसी चश्मे' से भी पकड़ा गया.
हालांकि, बचाव पक्ष के वकीलों ने पुलिस में कॉर्बेल के योगदान को लेकर उसकी सजा कम करने की अपील की है. वकीलों ने उसे एक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित भी बताया. फिलहाल मामले को ऊपरी कोर्ट में भेजकर कॉर्बेल को शर्त के साथ जमानत पर रिहा कर दिया गया.