scorecardresearch
 

अमरावती: DSP को करनी थी ट्रेन की चेकिंग, 15 मिनट रुकवा दी ट्रेन

अमरावती के कृष्णा जिले में DSP को रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण करना था, जिसके लिए पुलिसकर्मियों ने एक ट्रेन को रोक दिया, जो समय से अपनी यात्रा शुरू नहीं कर सकी. पुलिस ने कहा यात्रियों की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं कर सकते थे.

Advertisement
X
सरप्राइज़ चेक के लिए 15 मिनट के लिए रोकी गई ट्रेन (सांकेतिक फोटो)
सरप्राइज़ चेक के लिए 15 मिनट के लिए रोकी गई ट्रेन (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15 मिनट की देरी से चली ट्रेन
  • पुलिस ने कहा ज़रूरी था चेक, संदिग्ध गतिविधि दी मिली थी रिपोर्ट

अमरावती के कृष्णा जिले के पुलिस अधीक्षक को रविवार को मछलीपट्टनम रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण (surprise check) करना था. इसके लिए पुलिसकर्मियों ने एक ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन समय से अपनी यात्रा शुरू नहीं कर सकी और निरीक्षण के बाद 15 मिनट देरी से चली.

Advertisement

मछलीपट्टनम-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को दोपहर 3.15 बजे स्टेशन से रवाना होना था, डीएसपी ने रेलवे कर्मचारियों को ट्रेन के सिग्नल को हरे से लाल रंग में बदलने का आदेश दिया. रेलवे कर्मचारियों ने पुलिस से निवेदन किया कि सिग्नल दिए जाने के बाद वे ट्रेन को नहीं रोक सकते.

डीएसपी को रेलवे कर्मचारियों से ये कहते हुए सुना गया- "अपने लोगों से वहां (सिग्नल रूम) बात करो और इसे रोको." बाद में, एसपी सिद्धार्थ कौशल ट्रेन के अंदर चेकिंग करने आए, जिसकी वजह से ट्रेन 15 मिनट तक रुकी रही. 

एसपी से जब इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- “ट्रेन में किसी संदिग्ध वस्तु/गतिविधि की खबरें मिली थीं. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह चेक किया गया. इससे किसी को असुविधा नहीं हुई और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई”. उन्होंने यह भी कहा कि हम यात्रियों की सुरक्षा को जोखिम में नहीं डाल सकते. 

Advertisement

हाल के दिनों में, आंध्र प्रदेश गांजा की खेती का प्रमुख केंद्र बन गया है. इसके बाद से ही पुलिस गांजा तस्करी को रोकने के लिए जगह-जगह जांच कर रही है. डीजीपी कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अब तक राज्य भर में 283 मामले दर्ज किए गए हैं और 763 लोग गांजा ले जाने के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं. इतना ही नहीं, 9,266 किलो गांजा जब्त किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement