अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का सोमवार को निधन हो गया है. नरेंद्र गिरि का शव प्रयागराज के उनके बाघंबरी मठ में ही फांसी के फंदे से लटकता मिला. उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो उनका शव फंदे से लटका था. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. सूत्रों के मुताबिक इस सुसाइड नोट में शिष्य आनंद गिरि पर मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है. हरिद्वार पुलिस ने आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि बाघंबरी मठ में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. पुलिस के मुताबिक अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बाघंबरी मठ में फांसी के फंदे से लटकता मिला. पुलिस के मुताबिक बाघंबरी मठ में जहां महंत नरेंद्र गिरि का शव फंदे से लटकता मिला, वहां चारो तरफ से गेट बंद मिला. पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर इसे आत्महत्या बताया है.
फिलहाल फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है. भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर मौजूद है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरीजी का निधन अपूरणीय क्षति है. ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
गौरतलब है कि आचार्य नरेंद्र गिरि का पिछले दिनों अपने ही शिष्य आनंद गिरि के साथ विवाद हो गया था. हाल ही में इस विवाद का पटाक्षेप हुआ था. महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्वामी सव्विदानंद सरस्वती ने इसे साजिश करार दिया. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या की है, नहीं मान सकती. उन्होंने इसे लेकर और कुछ कहने से इनकार करते हुए कहा कि ये जांच का विषय है.
प्रयागराज के आईजी केपी सिंह ने बताया कि सात पन्नों का सुसाइड नोट मिला है जिसे वसीयत की तरह लिखा गया है. इस सुसाइड नोट में आनंद गिरि का भी नाम है. उन्होंने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि को जानने वाले लोग ये बता रहे हैं कि हैंड राइटिंग उन्हीं की है. हम फॉरेंसिक जांच के बाद लेटर जारी करेंगे. आनंद गिरि ने आईजी की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए कहा कि ये बड़ी साजिश है. उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश की सरकार से निवेदन करता हूं कि निष्पक्ष जांच हो. इसमें बड़े लोग शामिल हैं. दोषी हूं तो सजा पाने को तैयार हूं.
पुलिस ऑब्जर्वेशन में आनंद गिरि
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि आनंद गिरि को हरिद्वार से हिरासत में लिया गया. इस संबंध में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि यूपी पुलिस की ओर से फोन कॉल आने के बाद आनंद गिरि को हरिद्वार आश्रम में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. यूपी पुलिस के करीब 10 पुलिसकर्मी हरिद्वार पहुंच गए हैं. वहीं, प्रयागराज में लेटे हनुमानजी के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को भी यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सुसाइड नोट में इनके भी नाम थे.
सुसाइड नोट में हैं कई नाम
नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में आनंद गिरि के अलावा भी कई नाम हैं. पुलिस के मुताबिक इसमें समाधि से लेकर अन्य बातों के बारे में भी विस्तार से लिखा गया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने लिखा है कि सम्मान से जिया, अपमान के साथ नहीं जी पाऊंगा इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं.
पीएम मोदी, सीएम योगी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरिजी का देहावसान अत्यंत दुखद है. आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई. प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि महंत नरेंद्र गिरिजी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. यूपी के सीएम कल प्रयागराज जाएंगे.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 20, 2021
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ये भी कहा कि वे प्रयागराज जा रहे हैं.
पूज्य महाराज जी ने देश धर्म संस्कृति के लिए जो योगदान दिया है उसे भूलाया नहीं जा सकता है ,अश्रुपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ भगवान से प्रार्थना है कि सभी भक्तों शिष्यों को दुख सहने की शक्ति दें भगवान पुण्यात्मा को चरणों में स्थान दें !!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 20, 2021
ॐ शान्ति शान्ति शान्ति
बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरीजी महाराज के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुखद है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके अनुयायियों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके अनुयायियों को ये दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी का निधन, अपूरणीय क्षति!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 20, 2021
ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
भावभीनी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/wD2JC14LDp
समाजवादी पार्टी के नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने भी ट्वीट कर महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त नरेन्द्र गिरि का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन अत्यंत दुखद है।उनकी मृत्यु के कारणों की जाँच होनी चाहिए। प्रभु उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें।ॐ शान्ति !
— prof ram gopal yadav (@proframgopalya1) September 20, 2021
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत पूज्य श्री नरेंद्र गिरी जी महाराज के देहावसान का दुखद समाचार मिला।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 20, 2021
ये सम्पूर्ण समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। महंत जी के अनुयायियों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।
ॐ शांति।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि देश के प्रख्यात संत और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरिजी की मौत की खबर अति दुखद है. जिस परिस्थिति में उनकी मौत हुई, वह अति चिंतनीय है. उनके अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. सरकार जन भावना और मामले की गंभीरता के अनुरुप संतोषजनक कार्रवाई करे.
आत्महत्या या सुनियोजित हत्या, सुरजेवाला ने उठाए सवाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर महंत नरेंद्र गिरि की मौत को लेकर सवाल उठाए हैं. सुरजेवाला ने कहा है कि संतों और महंतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद के आदरणीय महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हृदय विदारक है. उन्होंने नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी और सवाहल किया कि क्या ये आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या? रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उत्तर प्रदेश भाजपा की ये कैसी सरकार है जो देश के संतों, महंतों की रक्षा करने में भी समर्थ नहीं?
संतों महन्तों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद के आदरणीय महंत नरेंद्र गिरी जी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हृदयविदारक है।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 20, 2021
श्रद्धांजलि🙏
क्या ये आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या?
उत्तर प्रदेश भाजपा की ये कैसी सरकार है जो देश के संतों महंतों की रक्षा करने में भी समर्थ नहीं? pic.twitter.com/mHgTepT6ZI
स्वामी चक्रपाणि ने की निष्पक्ष जांच की मांग
स्वामी चक्रपाणि ने वीडियो संदेश जारी कर महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक व्यक्त किया और इसे संत समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया. स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि संत कभी आत्महत्या नहीं कर सकता. इसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए. कई अन्य साधु-संतों ने भी गौरतलब है कि आचार्य नरेंद्र गिरि देश की आध्यात्मिक परंपरा 13 अखाड़ों के संघ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष थे. महामंडलेश्वर के चयन में भी उनकी अहम भूमिका रहती थी.