scorecardresearch
 

PUBG Murder: बच्चे के मुंह को Feviquick से चिपकाया, हाथ-पैर बांधकर मारा, टॉयलेट में छिपा दी थी लाश

PUBG Game Addicted Killed Minor Boy: ट्यूशन पढ़ने आए 6 साल के बच्चे को पबजी गेम के आदी टीचर के पोते ने अगवा कर लिया और उसकी निर्मम हत्या कर शव को टॉयलेट में छिपा दिया था. निर्मम तरीके से की गई थी मासूम की हत्या...

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • UP के देवरिया जनपद में हुई बच्चे की हत्या
  • ट्यूशन टीचर के पोते ने दिया वारदात को अंजाम

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या मामले में ट्यूशन टीचर के बेटे-बहू और पोते को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 6 साल के मासूम की टीचर के घर में लाश मिली थी. PUBG गेम खलने के आदी पोते ने अपने दादा को फंसाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने कुछ देर बाद ही इस पूरी वारदात का खुलासा कर दिया. 

Advertisement

यह वारदात लार थाना इलाके के हरखौली गांव में घटित हुई. दरअसल, गांव के निवासी गोरख यादव का 6 वर्षीय बेटा बीते बुधवार को नजदीक रहने वाले बुजुर्ग टीचर नरसिंह विश्वकर्मा के घर ट्यूशन पढ़ने गया था. लेकिन वापस नहीं लौटा. घरवालों ने खोजबीन शुरू की तो कोई सफलता नहीं मिली. 

कुछ देर बाद गांव के बाहर एक खेत में एक लेटर मिला, जिसमें बच्चे को छोड़ने के बदले 5 लाख की फिरौती की मांग की गई थी. इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दी गई. रात करीब 9 बजे गांव में पुलिस पहुंची और छनबीन शुरू की गई, फिर भी बच्चे का कुछ पता नहीं चल पा रहा था. 

इसके बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने ट्यूशन टीचर के बेटे राजकुमार से देर रात पूछताछ की, तो पता चला कि मासूम का शव ट्यूशन टीचर के घर के शौचालय के अंदर पड़ा है.  
  
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि बुजुर्ग टीचर के पोते अरुण विश्वकर्मा (20 साल) ने मासूम को अगवा कर लिया था. इसके बाद फेवीक्विक (feviquick) से मासूम के दोनों होठों को चिपकाकर उसका मुंह बंद कर दिया और दोनों हाथ पैर बांध दिए थे. फिर मारपीट के बाद मासूम की हत्या कर दी. वहीं, शव को घर के बाहर बने टॉयलेट में छिपा दिया था. पुलिस ने देर रात शव को बरामद किया था. 

Advertisement

विवेचना में यह मामला आया कि टीचर का पोता अरुण विश्वकर्मा कोई काम नहीं करता था. सट्टेबाबी में पैसा लगाता था. साथ ही पब्जी गेम (PUBG Game) खेलने का भी आदी है. इसके दादा-दादी (ट्यूशन शिक्षक और पत्नी) ऐसा करने से मना करते थे और जब वह पैसा मांगता था तो डांटकर भगा देते थे, जिससे खार खाये पोते अरुण ने उन्हें सबक सिखाने की ठानी और घर ट्यूशन पढ़ने आए 6 साल के बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी.

आरोपी ने लोगों को गुमराह करने के लिए पांच लाख की फिरौती की चिट्ठी भी छोड़ दी. आरोपी अपने दादा दादी को जेल भिजवाना चाहता था. बुजुर्ग टीचर के बेटे राजकुमार और बहू कुसुम को भी अपने बेटे के कृत्य की जानकारी थी. लेकिन उन्होंने मामले को छिपाकर आरोपी का साथ दिया.

पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धाराओं 302, 201,120 B और 364 A के तहत मुकदमा दर्ज किया है और मुख्य आरोपी के साथ मामले को छिपाने में सह आरोपी माता-पिता को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि इस जघन्य हत्याकांड में लार पुलिस गैंगस्टर की भी कार्यवाही करने जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement