scorecardresearch
 

अमृतसर में आतंकी साजिश! पॉश कॉलोनी में मिला हैंड ग्रेनेड, जांच में जुटी पुलिस-बम निरोधक दस्ता

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को अचानक हड़कंप मच गया, जब शहर के पॉश इलाके में हैंड ग्रेनेड मिलने की खबर आई. जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है, जिसके बाद इसे नष्ट किया जा रहा है.

Advertisement
X
अमृतसर की पॉश कॉलोनी में मच गया हड़कंप
अमृतसर की पॉश कॉलोनी में मच गया हड़कंप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब के अमृतसर में मिला हैंड ग्रेनेड
  • पुलिस और बम निरोधक दस्ता जांच में जुटा

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को अचानक हड़कंप मच गया, जब शहर के पॉश इलाके में हैंड ग्रेनेड मिलने की खबर आई. जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है, जिसके बाद इसे नष्ट किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में जब सफाई कर्मचारी यहां पर सफाई कर रहा था, तब उसे ये ग्रेनेड दिखाई दिया. इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई और तब पुलिस मौके पर पहुंची.  

Advertisement


अमृतसर के पॉश इलाके रंजीत एवेन्यू का ये पूरा मामला है. सूचना के बाद डीसीपी मुखविंदर सिंह भुल्लर भी घटनास्थल पर पहुंचे. उनके मुताबिक, हैंड ग्रेनेड जैसी एक चीज़ मिली है, इसकी जांच की जा रही है. बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है. 

आपको बता दें कि रविवार को 15 अगस्त है, ऐसे में इन दिनों हर छोटी-छोटी चीज़ों पर नज़र रखी जा रही है. और किसी भी सूचना को हर पैमाने पर परखा जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के दिन अक्सर आतंकियों की कोशिश रहती है कि कोई अनहोनी को अंजाम दिया जाए इसलिए पुलिस द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. 


 

Advertisement
Advertisement