scorecardresearch
 

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन शूटआउटः खुद को चश्मदीद बताने वाला ही निकला चार जवानों का कातिल, ऐसे खुला राज

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई फायरिंग की वारदात से पर्दा उठ चुका है और जो कहानी निकलकर सामने आई है, वो बेहद हैरान करने वाली है. आइए इस पूरे मामले को सिलसिलेवार तरीके से समझ लेते हैं.

Advertisement
X
12 अप्रैल को आर्मी स्टेशन में फायरिंग के दौरान 4 जवान मारे गए थे
12 अप्रैल को आर्मी स्टेशन में फायरिंग के दौरान 4 जवान मारे गए थे

पंजाब के बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना में चार जवानों की मौत हो गई थी. मिलिट्री स्टेशन पर हमले की इस वारदात ने सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ाकर रख दिए थे. इस हमले को लेकर कई सवाल उठ रहे थे. मसलन इतने बड़े हमले को कैसे अंजाम दिया गया? सुरक्षा में आखिर इतनी बड़ी सेंधमारी कैसे हुई? कड़ी सुरक्षा के बावजूद हमलावर स्टेशन में दाखिल कैसे हुए? लेकिन अब इस पूरी वारदात से पर्दा उठ चुका है और जो कहानी निकलकर सामने आई है, वो बेहद हैरान करने वाली है. आइए इस पूरे मामले को सिलसिलेवार तरीके से समझ लेते हैं.

Advertisement

12 अप्रैल 2023 - मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी

पंजाब के बठिंडा में मौजूद मिलिट्री स्टेशन में उस रात सन्नाटा पसरा था. अभी दिन निकला भी नहीं था कि अचानक मिलिट्री स्टेशन की मेस में तड़के 4 बजकर 35 मिनट पर गोलियों की आवाज से पूरा स्टेशन गूंज उठा. फायरिंग की आवाज से स्टेशन में मौजूद सभी लोगों की नींद उड़ गई. लेकिन इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर भागने में कामयाब हो गए. इस गोलीबारी में 4 जवानों की मौत हो गई. सभी मृतक 80 मीडियम रेजिमेंट के थे. वारदात के बाद पूरे स्टेशन में अलर्ट जारी कर दिया गया. पूरे स्टेशन के चारों तरफ पुलिस ने घेरा बना लिया. हमलावर की तलाश शुरू कर दी गई. 

हथियार की बरामदगी

छानबीन के दौरान पचा चला कि एक इंसास राइफल स्टेशन से गायब थी. इस बात ने सेना के अधिकारियों की चिंता भी बढ़ा दी. सेना पुलिस और सिविल पुलिस लगातार मामले की जांच कर रहे थे. आर्मी स्टेशन पर बैरिकेडिंग की गई. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुरिंदरपाल सिंह परमार ने कहा था क‍ि जांच से पता चला है कि यह सेना का एक आंतरिक मामला है. चोरी की गई 5.56 इंसास राइफल कारतूसों के साथ बरामद कर ली गई है. इसके बारे में सेना के अधिकारियों ने आशंका जताते हुए कहा कि बुधवार की तड़के सेना के चार जवानों को मारने में इसी राइफल का इस्तेमाल किया गया था.

Advertisement

चोरी हो गई थी राइफल

असल में मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग से कुछ दिन पहले एक इंसास राइफल और 28 राउंड कारतूस गायब हो गए थे. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में उसी राइफल का इस्तेमाल हो सकता है. सुरक्षाबल इस एंगल से भी जांच में जुटे हैं. वहीं इस समय दो अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने शिकायत भी दर्ज की है.

केटीएफ और एसएफजे के खोखले दावे

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायर‍िंग की घटना के करीब चार दिन बाद सिख फॉर जस्टिस (SFJ) और खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है. लेकिन तभी पुलिस ने इस दावे को खारिज कर दिया है. पंजाब पुल‍िस ने दोनों संगठनों के दावे को महज ध्‍यान भटकाने वाला दावा करार द‍िया.

ऐसे थे संदिग्ध जवानों के बयान

एफआईआर रिर्पोट के मुताबिक, चार जवान सागर, कमलेश, संतोष और योगेश की इस हमले में मौत हुई थी. इस हमले के वक्त वहां मौजूद जवानों ने अपने बयानों के जरिए अलग ही कहानी बयां की. उन्होंने बताया है कि हमलावर एक नहीं, बल्कि दो थे. जिन्होंने जवानों पर गोलियां बरसाईं. बड़ी बात ये रही जिस समय जवान सो रहे थे, तब हमला किया गया. एक जवान ने दावा किया था कि हमले में एक नहीं दो आरोपी शामिल थे. दोनों ने अपने चेहरे ढके थे और राइफल के अलावा कुल्हाड़ी से भी वार किया. घटना के बाद जो हथियार बरामद किए गए हैं, उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया.

Advertisement

एक जवान की तरफ घूमी शक की सुई

सेना और पंजाब पुलिस ने पहले ही साफ कर दिया था कि यह कोई आतंकी हमला नहीं था. यह जवानों के आपसी विवाद का मामला था. इसे आंतरिक मामला बताया जा रहा था. असल में हमलावरों की संख्या, उनका कुर्ता-पायजामा पहन कर आना. एक हाथ में कुल्हाड़ी और दूसरे के हाथ में राइफल का होना. ये सारी बातें शक पैदा कर रही थीं. फायरिंग में मारे गए सभी जवानों के शरीर पर गोलियों के निशान थे. किसी के जिस्म पर एक भी वार कुल्हाड़ी से नहीं किया गया था. बस यही वजह थी कि पुलिस को गवाहों के दिए इन बयानों पर शक हो रहा था. इसके बाद पुलिस ने सेना के एक गनर देसाई मोहन की भूमिका की पूरी तरह से छानबीन की. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

जवान ही निकला कातिल

पुलिस और सेना की छानबीन में इस मामले में खुद को चश्मदीद बतानेवाला गनर देसाई मोहन रडार पर आ गया. लंबी पूछताछ के बाद उस जवान को गिरफ्तार कर लिया गया. देसाई मोहन समेत चार जवानों से इस मामले में पूछताछ की गई थी. बताया जा रहा है कि देसाई मोहन ही वह गनर है, जिसने फायरिंग कर चार जवानों की हत्या कर दी थी. पूछताछ में देसाई मोहन ने स्वीकार कर लिया है कि उसी ने इंसास राइफल चुराई थी और अपने चार साथियों की गोली मारकर हत्या की थी. 

Advertisement

हमले के बाद सीवेज में फेंक दी थी राइफल

शुरुआती जांच में पता चला है कि आपसी रंजिश के चलते देसाई मोहन ने इस वारदात को अंजाम दिया. उसने अपने बयान में बताया कि उसने 9 अप्रैल को इंसास राइफल चुराई थी और फिर उसे छुपा दिया था. 12 अप्रैल की सुबह करीब 4.30 बजे उसने राइफल निकाली और फर्स्ट फ्लोर पर जाकर सो रहे जवानों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद उसने राइफल को सीवेज में फेंक दिया. पुलिस ने छानबीन के दौरान राइफल बरामद कर ली थी. 

ऐसे दी थी झूठी गवाही

इस वारदात की कहानी गढ़ने वाला देसाई मोहन ही था, जो चश्मदीद बनकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. उसने पुलिस को बताया था कि दो लोग सिविल ड्रेस में आए थे और उन्होंने इंसास राइफल से जवानों हमला कर दिया. एक हमलावर के हाथ में कुल्हाड़ी भी थी. देसाई मोहन अभी पुलिस हिरासत में है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में कोई टेरर एंगल नहीं है.

ये थी इस हत्याकांड की वजह

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में चार जवानों का कत्ल करने वाला देसाई मोहन अब कानून की गिरफ्त में आ चुका है. अब सबसे अहम सवाल ये है कि देसाई मोहन ने अपने चार साथी जवानों का कत्ल क्यों किया? इसकी क्या वजह थी? इस बात का जवाब भी मिल गया है. जो बेहद हैरान करने वाला है. पूछताछ में देसाई मोहन ने बताया कि जिन जवानों पर उसने गोलियां चलाईं और उनका मर्डर किया. वे सभी उसका उत्पीड़न करते थे. इसी वजह से वो उन चार जवानों से रंजिश मानता था. इसीलिए उसने सागर बन्ने, कमलेश आर, योगेश कुमार जे और संतोष कुमार नागराल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. फिर उसने बचने के लिए तरकीब निकाली थी कि वो चश्मदीद बनकर पुलिस को गुमराह कर देगा और बच जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वो पकड़ा गया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement