पंजाब के लुधियाना में पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी के आरोप में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उनकी एडवोकेट पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला जज बनकर ठगी करती थी.
एजेंसी के मुताबिक लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपियों की पहचान दीप किरण (35) और उसके पति नरपिंदर सिंह (41) के रूप में हुई है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नरपिंदर सिंह मनसा जेल में उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर तैनात हैं. दोनों आरोपी यानी नरपिंदर और दीप किरण लुधियाना के रहने वाले हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में स्थानीय मोती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. इसके साथ ही पुलिस की वर्दी भी बरामद की गई है. इसमें तीन वर्दी बिना नेमप्लेट वाली है, जबकि एक वर्दी पर महिला सब इंस्पेक्टर की नेमप्लेट लगी हुई थी.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस भर्ती के 10 खाली फॉर्म, एक लाख रुपये नकद, एक सोने की चेन और एक सोने की अंगूठी और दो कार भी बरामद की गई है.
पुलिस आयुक्त के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे ऐसे हर मामले में 8-10 लाख रुपये वसूल करते थे. वहीं दीप किरण जज बनकर मासूम युवकों को नौकरी दिलवाने का वादा करती थी.
पुलिस कमिश्नर सिद्धू ने कहा कि सभी मामलों में दोनों आरोपियों की मिलीभगत पाई गई है. अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल उनके 2 साथी लखविंदर सिंह और सुखदेव सिंह फरार हैं. पुलिस की टीमें उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं.
ये भी देखें