scorecardresearch
 

पंजाबः शराब माफियाओं ने एक हफ्ते में ले ली तीन लोगों की जान

पंजाब में शराब माफिया बेलगाम होते जा रहे हैं. उनके खौफ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक हफ्ते में तीन लोगों का कत्ल कर दिया गया. कई शख्स पर जानलेवा हमला किया गया. और अभी भी पंजाब में शराब माफियाओं का आतंक जारी है.

Advertisement
X
पंजाब में शराब माफियाओं ने एक बाद एक कई घटनाओं को अंजाम दिया है
पंजाब में शराब माफियाओं ने एक बाद एक कई घटनाओं को अंजाम दिया है

Advertisement

पंजाब में शराब माफिया बेलगाम होते जा रहे हैं. उनके खौफ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक हफ्ते में तीन लोगों का कत्ल कर दिया गया. कई शख्स पर जानलेवा हमला किया गया. और अभी भी पंजाब में शराब माफियाओं का आतंक जारी है.

मानसा, 10 अक्टूबर 2016
मानसा के गांव घरागणां में शराब माफियाओं ने 10 अक्टूबर की रात 8.30 बजे सुखचैन सिंह का अपहरण कर लिया था. परिवार का आरोप है कि पुलिस थाने का रास्ता छह मिनट का है. लेकिन पुलिस को आते-आते सवा नौ बज गए. तब तक सुखचैन की टांगें काट दी गई थीं. तड़प-तड़पकर उसने दम तोड़ दिया था. परिवार ने कहा कि लाश आरोपियों के घर में है, लेकिन पुलिस ने तलाशी नहीं ली.

मुक्तसर, 7 अक्टूबर 2016
एक वक्त में शराब कारोबार से जुड़े रहे अजय नाम के युवक ने 7 अक्टूबर की सुबह खुद को जान का खतरा बताते हुए थाना सिटी मुक्तसर में शिकायत दी. परिवार का आरोप है कि शिकायत मिलने के बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया. उसी दिन रात को अजय घर नहीं लौटा. सुबह उसकी लाश मिली. उसकी आंखें निकाल ली गई थीं. कान काटे गए थे. अजय के पिता जज सिंह ने बताया कि 17वें जन्मदिन वाले दिन बेटे का कत्ल हो गया. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि अजय ने अवैध शराब बेचने से मना किया था. पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो उनका बेटा आज जिंदा होता.

Advertisement

जालंधर, 12 अक्टूबर 2016
शराब माफियाओं ने जालंधर के जनकनगर में एक युवक की हत्या की. शराब माफिया के गुंड़ों ने 29 साल के इस युवक को दौड़ा-दौड़ा कर काट डाला. दरअसल शराब माफिया क्षेत्र में खुलेआम शराब बेचते थे और आती-जाती लड़कियों को छेड़ते थे. युवक इसका विरोध कर रहा था. मनीष नामक इस युवक की अगले महीने शादी होने वाली थी.

संगरुर, 15 अक्टूबर 2016
पंजाब के संगरुर में शराब माफियाओं ने एक दलित पर अपना कहर बरपाया. यहां पर शराब के ठेकेदारों ने एक दलित नौजवान पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. गंभीर हालत में जख्मी युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से युवक को डॉक्टरों ने पटियाला के अस्पताल में रैफर कर दिया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी है.

शराब माफिया की इस गुंडागर्दी ने सरकार की नींद खोल दी है. शराब माफिया-पुलिस के नेक्सस की जांच के लिए इंटेलिजेंस यूनिट को कहा गया है. अगर कोई अफसर या मुलाजिम शामिल पाया गया तो धारा 311 के तहत बर्खास्त कर दिया जाएगा. पंजाब के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि ये सब वारदातें शराब माफियाओं की आपसी दुश्मनी से जुड़ी हैं. सरकार किसी भी दोषी को नहीं बख्शेगी.

Advertisement
Advertisement