scorecardresearch
 

लखनऊ से पकड़े गये पंजाब के 2 कुख्यात बदमाश, कत्ल की वारदात में हैं आरोपी

पंजाब पुलिस ने लखनऊ में पंजाब के दो सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल शूटर को पकड़ लिया है. दोनों शूटर बिक्रमजीत उर्फ विक्की और पंजाब सिंह को पुलिस ने लखनऊ शहर के गाजिपुर इलाके से पकड़ा है. दोनों शूटर पंजाब में दो बड़े हत्याकांड को अंजाम दे चुके थे.

Advertisement
X
पुलिस फाइल फोटो
पुलिस फाइल फोटो

पंजाब के दो सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल शूटर को पंजाब पुलिस ने आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद लखनऊ से पकड़ लिया है. दोनों शूटर बिक्रमजीत उर्फ विक्की और पंजाब सिंह को पुलिस ने लखनऊ शहर के गाजीपुर इलाके से पकड़ा है. दोनों शूटर पंजाब में दो बड़े हत्याकांड को अंजाम दे चुके थे. बिक्रमजीत उर्फ विक्की ने जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह गोपी की गोली मारकर हत्या की थी, तो वहीं पंजाब सिंह ने फिरोजपुर में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या की थी. 

Advertisement

गुरप्रीत सिंह गोपी हत्याकांड

मार्च 2024 में पंजाब के तरनतारन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह गोपी की गोली मारकर हत्या की गई थी. उनके हत्यारे बिक्रमजीत उर्फ विक्की ने इस वारदात को अंजाम गोइंदवाल साहब रेलवे क्रॉसिंग पर दिया था. वो एक गाड़ी में कहीं जा रहे थे इतने में उनके हमलावरों ने उन्हें रोका और उनपर गोलियां बरसा दी थीं. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी और अब करीब छह महीने बाद हत्यारा उनके हाथों आया है. 

फिरोजपुर तिहरा हत्याकांड

बीती सितंबर 2024 को पंजाब के फिरोजपुर में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या की गई थी. तीनों लोग एक ही परिवार के थे जिनकी हत्या पांच लोगों ने की थी. हादसे में एक बहन और दो भाई शामिल थे जिनकी पांच लोगों ने गोली मारकर हत्या की थी. हत्या की यह वारदात गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब के पास हुई थी. हमलावरों ने करीब 20 राउंड कार पर फायरिंग की थी और फिर वहां से फरार हो गए थे. पंजाब पुलिस ने लखनऊ से एक शूटर पंजाब सिंह को अपनी गिरफ्त में कर लिया है और जल्द ही वो बाकी हत्यारों को भी ढूंढ लेगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement