पंजाब में रूपनगर पुलिस ने ISI समर्थित आतंकी मॉड्यूल के दो गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि दोनों गुर्गे चमकौर साहिब इलाके के रहने वाले हैं. ये दोनों कनाडा में बैठे गैंगस्टर के संपर्क में थे.
डीजीपी ने बताया कि इस आतंकी मॉड्यूल को कनाडा स्थित गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के कनाडा स्थित प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर का करीबी है.
गिरफ्तार लोगों की पहचान मोगा के गांव चांद नवा निवासी वीजा सिंह उर्फ गगन उर्फ गग्गू और मोगा के गांव गंजी गुलाब सिंह वाला निवासी रंजोध सिंह उर्फ ज्योति के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से .22 बोर की रिवॉल्वर और .32 बोर की पिस्तौल और 21 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
फिरोजपुर पुलिस ने फिरोजपुर के गांव के पास धान के खेतों से दो मैगजीत और 60 जिंदा कारतूसों के साथ एक AK-47 असॉल्ट राइफल चार दिन पहले बरामद की थी. इसके बाद जांच की गई तो पता चला कि गैंगस्टर अर्श डाला के निर्देश पर ड्रोन से यह हथियारों की खेप को खेतों में गिराया गया था. इन हथियारों को वीजा सिंह और रंजोध सिंह उठाने वाले थे.
हथियार मिलने के बाद पूरे राज्य में चलाया खुफिया अभियान
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि फिरोजपुर से हथियार बरामद होने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए राज्य भर में खुफिया अभियान चलाया गया. इसके बाद खुफिया इनपुट मिलने पर रूपनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को चमकौर साहिब क्षेत्र से शनिवार और रविवार की दरमियानी रात गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे आतंकी अर्श डाला के निर्देश पर इन हथियारों की खेप को लेने गांव गए थे, लेकिन वहां हथियार नहीं मिले. खेत के मालिक की सूचना के बाद फिरोजपुर पुलिस ने हथियार बरामद किए थे.
हथियारों से बड़ी वारदातों को अंजाम देने की थी साजिश
डीजीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने बताया कि कनाडा स्थित गैंगस्टर अर्श डाला के निर्देश पर हथियारों की खेप ड्रोन से भेजी गई थी. इन हथियारों को उपयोग सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने और बड़ी वारदातों को अंजाम देने के लिए होना था. रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप गर्ग ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.
गैंगस्टर अर्श डाला के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जारी
मोगा के डाला गांव के मूल निवासी कनाडा स्थित अर्श डाला पंजाब से साथ विदेशों में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल एक कुख्यात गैंगस्टर है. वह पंजाब पुलिस द्वारा मोस्ट वांटेड है. पंजाब के सीमावर्ती राज्य में हुई हत्या की कई वारदातों में भी अर्श की संलिप्तता रही. इसके अलावा पाकिस्तान से आरडीएक्स, आईईडी, एके -47 और अन्य हथियारों व गोला-बारूद लाए जाने के मामले में भी उसका नाम सामने आया.
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अर्श डाला को कनाडा से प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही उसे भारत लाया जाएगा. अर्श डाला के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस मई 2022 में जारी किया जा चुका है.