scorecardresearch
 

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: सिंगर बब्बू मान और मनप्रीत औलख को समन, पंजाब पुलिस जल्द करेगी पूछताछ

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस की जांच ने तेज रफ्तार पकड़ ली है. इस मामले में अब पुलिस दो सिंगर और एक म्यूजिक डायरेक्टर से पूछताछ करने जा रही है. इसके लिए पुलिस ने तीनों को समन जारी कर दिया है.

Advertisement
X
सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी (फाइल फोटो)
सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी (फाइल फोटो)

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने दो प्रमुख पंजाबी गायकों और एक म्यूजिक डायरेक्टर को तलब किया है. पुलिस ने गायक बब्बू मान, मनप्रीत औलख और संगीत निर्देशक निशान सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था. जानकारी के मुताबिक कथित तौर पर तीनों का सिद्धू मूसेवाला से मतभेद था. मनसा एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि जल्द ही तीनों से अलग-अलग दिन पूछताछ की जाएगी.

Advertisement

वहीं सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बयान दिया था कि उनके बेटे की हत्या के लिए कुछ गायक और संगीत इंडस्ट्री के लोग जिम्मेदार हैं. उन्होंने पुलिस के सामने उनके नाम उजागर करने की बात कही थी. इसके बाद वह हाल ही में डीजीपी पंजाब गौरव यादव से भी मिले थे. इसके बाद पंजाब पुलिस ने तीनों को यह समन भेजा है.

सोशल मीडिया पर मूसेवाला की हत्या के लिए गायक मनकीरत औलख को दोषी ठहराया गया था. हालांकि उन्होंने मूसेवाला की हत्या में अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए इंस्टाग्राम पर स्पष्टीकरण भी जारी किया था.

विक्की मिद्दूखेड़ा के भाई से हो चुकी पूछताछ

मालूम हो कि मूसेवाला और बब्बू मान कट्टर प्रतिद्वंद्वी थे जो अपने शो के दौरान अकसर अप्रत्यक्ष रूप से एक-दूसरे पर सार्वजनिक रूप से हमला करते थे. इस मामले में पुलिस यूथ अकाली दल के नेता विक्की मिद्दूखेड़ा के भाई अजय पाल से पूछताछ कर चुकी है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह ने सिद्धू मूसेवाला और उसके मैनेजर शगनप्रीत सिंह पर विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था.

Advertisement

एनआईए भी कर चुकी है पूछताछ

यह पहली बार नहीं है जब गैंगस्टरों के साथ कथित संबंधों के लिए पंजाबी गायकों से पूछताछ की जा रही है. गैंगस्टर-आतंकवादी नेक्सस मामलों की जांच कर रही एनआईए मनप्रीत औलख और बी परक, अफसाना खान और दिलप्रीत ढिल्लों समेत चार अन्य गायकों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement