scorecardresearch
 

खुफिया खबर के आधार पर BSF का एक्शन, भारत-पाक सीमा के पास से बरामद की 13 किलोग्राम हेरोइन

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ को सीमा क्षेत्र में एक ह्यूम पाइप यानी सिंचाई सहित कई उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कंक्रीट पाइप के अंदर मादक पदार्थों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिली थी.

Advertisement
X
बरामद की गई हेरोइन की कीमत करोड़ों में है (फाइल फोटो)
बरामद की गई हेरोइन की कीमत करोड़ों में है (फाइल फोटो)

पंजाब के तरनतारन जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुरुवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास 13 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब में संभवतः यह सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है. नशे की इस खेप के बारे में बीएसएफ को खुफिया जानकारी मिली थी. उसी के बाद यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. 

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक, बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ को सीमा क्षेत्र में एक ह्यूम पाइप यानी सिंचाई सहित कई उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कंक्रीट पाइप के अंदर मादक पदार्थों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिली थी.

बीएसएफ के अनुसार, जवानों को कलश गांव के पास एक खेत से 13.160 किलोग्राम हेरोइन से भरी छह प्लास्टिक की बोतलें मिलीं. 

बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ के खुफिया विंग द्वारा दी गई सटीक जानकारी और बीएसएफ जवानों की त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप सीमा पार से देश में तस्करी के ज़रिए लाई गई हेरोइन की खेप की यह महत्वपूर्ण बरामदगी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement