scorecardresearch
 

पंजाब: तरनतारन में थाने के अंदर मुंशी ने की आत्महत्या, SHO को बताया जिम्मेदार

सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि वह अपने थाने के मुख्य मुंशी और एसएचओ से परेशान हैं और इसी परेशानी के चलते वे अपनी जीवनलीला खत्म कर रहे हैं. हालांकि मृतक ने अपना आखिरी बयान लिख कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

Advertisement
X
थाने में तैनात मुंशी ने की आत्महत्या (सांकेतिक फोटो)
थाने में तैनात मुंशी ने की आत्महत्या (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • थाने में तैनात मुंशी ने की आत्महत्या
  • थाने के एसएचओ और मुख्य मुंशी पर आरोप
  • आत्महत्या से पहले लिखा सुसाइड नोट

पंजाब जिले में तरनतारन के थाना चबाल के मुंशी ने अपने ही थाने के मुख्य मुंशी और एसएचओ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है. मृतक ने मरने से पहले सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर डाल दिया. सारी जिंदगी लोगों के बयान लिखने वाले हरपाल सिंह ने अपने ही थाने के दरोगा से परेशान होकर थाने के अंदर जहरीली चीज खाकर आत्महत्या कर ली. हरपाल सिंह ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखकर अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया.

Advertisement

इस सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि वह अपने थाने के मुख्य मुंशी और एसएचओ से परेशान हैं और इसी परेशानी के चलते वे अपनी जीवनलीला खत्म कर रहे हैं. हालांकि मृतक ने अपना आखिरी बयान लिखकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. मगर पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय नई कहानी बना दी. 

देखें- आजतक LIVE TV  

थाने के एसएचओ का कहना है कि हरपाल सिंह की मौत किसी दवाई के रिएक्शन की वजह से हुई है. जब एसएचओ से पूछा गया कि हरपाल सिंह ने मरने से पहले अपना सुसाइड नोट लिखा था और उसमें उन्होंने आप पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो जांच के बाद कार्रवाई करेंगे.

सवाल यह उठता है कि मृतक हरपाल सिंह ने अपने ही थाने के एसएचओ और मुख्य मुंशी के खिलाफ सुसाइड नोट लिखा था. ऐसे में क्या थाना प्रभारी अपने खिलाफ खुद कार्रवाई करेगा या पुलिस का कोई बड़ा अधिकारी थाने के एसएचओ और मुख्य मुंशी के खिलाफ कार्रवाई करेगा?

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement