scorecardresearch
 

गोल्डी बराड़ ने क्यों कराया था सिद्धू मूसेवाला का मर्डर? गैंगस्टर ने 'आज तक' पर किया खुलासा

गैंगस्टर गोल्डी बराड़़ ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला ने उनके कुछ पर्सनल नुकसान किए थे. वो कुछ ऐसी गलतियां कर बैठा था जो माफी के लायक नहीं थीं. उसे जो सजा देनी थी, उनके गैंग ने दे दी है. आज तक से Exclusive बातचीत में बराड़ का कहना है कि जब सरकार इंसाफ ना करे, तो ऐसा करना पड़ता है.

Advertisement
X
गोल्डी ने आज तक को मूसेवाला मर्डर की वजह बताई
गोल्डी ने आज तक को मूसेवाला मर्डर की वजह बताई

मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पूरे देश को दहला कर रख दिया था. इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे नाम आया था बिश्नोई गैंग का. अब कुख्यात गैंगस्टर सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ ने 'आज तक' से बात करते हुए सरेआम कुबूल किया है कि मूसेवाला का मर्डर उसी ने कराया था. साथ ही गोल्डी बराड़ ने उस वजह का खुलासा भी किया, जिसके कारण उसके गुर्गों ने मूसेवाला को गोलियों से भून डाला था. 

Advertisement

'आज तक' से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए एक करोड़ के इनामी कुख्यात गैंगस्टर गोल्ड़ी बराड़ ने बताया कि इस काम का कोई एक रीजन नहीं है. इसके मल्टीपल रीजन हैं. मूसेवाला अंहकारी था. बिगड़ा हुआ था. उसके पास जरूरत से ज्यादा पैसा था. पॉलिटिकल पावर भी थी. पुलिस की पावर जरूरत से ज्यादा थी. जिसका वो मिसयूज कर रहा था. ऐसे में उसे सबक सिखाना जरूरी था. उसको सबक सिखा दिया. बस इतनी सी बात है. 

गोल्डी ने कहा कि मूसेवाला ने उनके कुछ पर्सनल नुकसान किए हैं. वो कुछ ऐसी गलतियां कर बैठा था जो माफी के लायक नहीं थीं. उसे जो सजा देनी थी, वो गैंग ने दे दी. बराड़ का कहना था कि जब सरकार इंसाफ ना करे. जब एक अमीर जिसकी करोड़ों की मंथली इनकम हो. जिसके साथ एसएसपी, डीजीपी उठते बैठते हों, जिसकी ऊपर तक पहुंच हों, ऐसे में कोर्ट से क्या इंसाफ मिलता? इसलिए उसने खुद न्याय कर दिया और इसका कोई एक रीजन नहीं है.

Advertisement

गोल्डी ने बताया कि डिटेल्स में बताने में काफी वक्त लग जाएगा. इसलिए एक दो मोटी-मोटी सी बातें बता देते हैं. जो मान लो प्रूव भी हो सकती हैं. अगर पुलिस प्रूव करना चाहे या आप पर्सनल तौर पर करना चाहो ना इन्वेस्टिगेट करोगे तो बातें छुपा नहीं सकता कोई. उन बातों में जो दूसरे बंदे इन्वोल्व थे वो तो आज भी जिंदा हैं. जो बंदे सिद्धू की मदद कर रहे थे वो आज भी जिंदा हैं ना. उनकी बारी तो अभी आई नहीं है. 

विक्की मिडुखेड़ा के मर्डर से कनेक्शन

बराड़ ने कहा कि उसके भाई विक्की मिडुखेड़ा के मर्डर में जो लोग नामजद थे. उनको लेकर उसने कई पत्रकारों को कॉल लगाया. उसने पत्रकार को बताया कि विक्की के मर्डर में सिद्धू का सरेआम नाम आ रहा है. पुलिस कुछ नहीं कर रही है. कांग्रेस की सरकार है. इसका सीएम के साथ उठना बैठना है. इसका डीजीपी के लड़के के साथ उठना बैठना है. ये डीजीपी की गाड़ी में बैठते हैं. दारु पीके हर टाइम घूमते हैं. लेकिन कुछ नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: 'हां, मैंने ही कराया मूसेवाला का मर्डर', विदेश में बैठे गैंगस्टर का 'आज तक' पर कुबूलनामा

'सिद्धू का CM के साथ उठना-बैठना था'

गोल्डी के मुताबिक उसने जोर लगाया जितनी उसकी अप्रोच थी. लेकिन वो सरेआम अफसरों के साथ घूम रहा था. किसी ने नहीं पूछा और विक्की मिडुखेड़ा का भाई अजय रोता रहा. मीडिया में जा जाके कहता रहा कि उसके भाई को मरवाया गया है. लेकिन किसी ने नहीं पूछा. क्योंकि सरकार में डीजीपी के लड़के के साथ उसका उठना-बैठना था. सीएम के साथ उठना-बैठना था. 

Advertisement

आतंकी रिंदा के बारे में गोल्डी बराड़ ने कहा कि रिंदा भाई मुझे जानता है. इसमें कोई दो राय नहीं, लेकिन मैं गलत के साथ सहमत नहीं या किसी आईएसआई के साथ नहीं. कभी कभार हो जाती थी बात उससे. अब तो खैर जमाना हो गया. उनसे भी बात इसी से रिलेटिड हुई थी जी. सिद्धू ने बंबीहा गैंग के किसी बंदे के जरिए रिंदा से संपर्क किया था. उस दौरान रिंदा भाई ने कहा था कि इसको माफ कर दो. इससे राजीनामा कर लो तो एक बारी राजीनामा हो भी गया था.

यह भी पढ़ें- 'सलमान खान टारगेट पर, मौका मिला तो जरूर मारेंगे', आज तक से बोला गैंगस्टर गोल्डी बराड़

फिर उसने ऐसी हरकतें कर दीं कि वो माफी के लायक नहीं थीं तो इसलिए उनसे दोबारा बात की. उनसे कहा कि यार आप ने राजीनामा करवाया था लेकिन इसने फिर भी ऐसी गलतियां कर दीं, जिस से हमारा नुकसान हो गया. वो भाई भी सहमत थे कि हां इसने गलतियां की हैं.

यहाें सुनें पूरी बातचीत-
 

Advertisement
Advertisement