scorecardresearch
 

भाई से झगड़ा, बहू ने दर्ज कराया रेप का केस... युवक ने शर्मिंदा होकर थाने में कर लिया सुसाइड

हरियाणा के फरीदाबाद (Haryana faridabad) में दो भाइयों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसी के चलते एक युवक के छोटे भाई की पत्नी ने उस पर रेप का केस दर्ज करा दिया. युवक को जब महिला थाने में बुलाया गया तो उसने वहां जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतक के छोटे भाई व उसकी पत्नी पर केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
युवक ने महिला थाने में जहर खाकर कर लिया सुसाइड. (Representative image)
युवक ने महिला थाने में जहर खाकर कर लिया सुसाइड. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरियाणा के फरीदाबाद की घटना
  • मृतक के भाई व उसकी पत्नी पर केस दर्ज

हरियाणा के फरीदाबाद (Haryana faridabad) में दो भाइयों के झगड़े में मामला इतना बढ़ गया कि एक की पत्नी ने अपने देवर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करा दी तो दूसरे की पत्नी ने जेठ के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करा दिया. रेप की शिकायत से शर्मिंदा होकर युवक ने बल्लभगढ़ के महिला थाने में पुलिस और परिजन के सामने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने आरोपी भाई और उसकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है.

Advertisement

यह मामला फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल का है. यहां रिंकू नाम के युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. हरियाणा पुलिस के अनुसार, दो भाइयों रिंकू और उसके छोटे भाई दीपक का आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस पर रिंकू की पत्नी ने अपने देवर दीपक के खिलाफ उसके साथ छेड़छाड़ की शिकायत कर दी तो दीपक की पत्नी ने रिंकू के खिलाफ रेप की शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई.

मृतक की मां ने कहा- दीपक की पत्नी ने लगा दिया था झूठा आरोप

महिला थाने में जब रिंकू को बुलाया गया तो रिंकू ने वहां पर पुलिस और सब के सामने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत खराब हो गई. जहर खाने के बाद रिंकू को स्थानीय निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के संबंध में दीपक और उसकी पत्नी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मृतक रिंकू की मां का कहना है कि 2 महीने से रिंकू और दीपक के बीच झगड़ा चल रहा था. इस पर दीपक की पत्नी ने रिंकू के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर शिकायत कर दी. इस पर रिंकू ने शर्मिंदा होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया और अपनी जान दे दी.

Advertisement
Advertisement