हरियाणा के फरीदाबाद (Haryana faridabad) में दो भाइयों के झगड़े में मामला इतना बढ़ गया कि एक की पत्नी ने अपने देवर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करा दी तो दूसरे की पत्नी ने जेठ के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करा दिया. रेप की शिकायत से शर्मिंदा होकर युवक ने बल्लभगढ़ के महिला थाने में पुलिस और परिजन के सामने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने आरोपी भाई और उसकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है.
यह मामला फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल का है. यहां रिंकू नाम के युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. हरियाणा पुलिस के अनुसार, दो भाइयों रिंकू और उसके छोटे भाई दीपक का आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस पर रिंकू की पत्नी ने अपने देवर दीपक के खिलाफ उसके साथ छेड़छाड़ की शिकायत कर दी तो दीपक की पत्नी ने रिंकू के खिलाफ रेप की शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई.
मृतक की मां ने कहा- दीपक की पत्नी ने लगा दिया था झूठा आरोप
महिला थाने में जब रिंकू को बुलाया गया तो रिंकू ने वहां पर पुलिस और सब के सामने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत खराब हो गई. जहर खाने के बाद रिंकू को स्थानीय निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के संबंध में दीपक और उसकी पत्नी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मृतक रिंकू की मां का कहना है कि 2 महीने से रिंकू और दीपक के बीच झगड़ा चल रहा था. इस पर दीपक की पत्नी ने रिंकू के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर शिकायत कर दी. इस पर रिंकू ने शर्मिंदा होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया और अपनी जान दे दी.