scorecardresearch
 

जब जेल में छापा पड़ते ही रोने लगा 200 करोड़ की वसूली वाला महाठग सुकेश चंद्रशेखर, देखें Video

सुकेश चंद्रशेखर मंडोली जेल में बंद है. सुकेश की सेल में जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह ने CRPF के साथ रेड की. इस दौरान सुकेश चंद्रशेखर हक्का बक्का रह गया. रेड खत्म होने के बाद सुकेश  दीपक शर्मा और जयसिंह के सामने फूट फूट कर रोने लगा.

Advertisement
X
जेल में फूट फूट कर रोने लगा महाठग सुकेश चंद्रशेखर
जेल में फूट फूट कर रोने लगा महाठग सुकेश चंद्रशेखर

ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों मंडोली जेल में बंद है. सुकेश की सेल में प्रशासन ने छापेमारी की. इस दौरान उसके पास से 1.5 लाख रुपये की चप्पल और 80 हजार रुपये के दो जींस बरामद हुआ. इतना ही नहीं छापेमारी के दौरान सुकेश फूट फूट कर रोने लगा.

Advertisement

सुकेश चंद्रशेखर मंडोली जेल में बंद है. सुकेश की सेल में जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह ने CRPF के साथ रेड की. इस दौरान सुकेश चंद्रशेखर हक्का बक्का रह गया. रेड खत्म होने के बाद सुकेश  दीपक शर्मा और जयसिंह के सामने फूट फूट कर रोने लगा. 

जेल में सुकेश की सेल में जो सामान मिला, वह देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए. सुकेश के पास से Gucci की डेढ़ लाख रुपये की चप्पल और 80 हजार रुपये की कीमत के दो जींस मिले.

 

दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर को 200 करोड़ रुपए की ठगी और धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसे तिहाड़ जेल में बंद किया गया था. लेकिन तिहाड़ जेल में सुकेश ने अधिकारियों को रिश्वत देकर अय्याशी का अड्डा बना लिया था. उससे तमाम एक्ट्रेस जेल में मिलने जाती थीं. 

Advertisement

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बैठकर ठगी ही नहीं की बल्कि उसने कई बॉलीवुड बालाओं से नए रिश्ते भी कायम किए. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हाल ही में सुकेश के खिलाफ 134 पेज की तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें तमाम खुलासे किए गए थे. 

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस पूरे मामले की जांच की थी.  EOW के मुताबिक, जेल के अंदर सारा जेल स्टाफ पूरी तरह बिका हुआ था. ऊपर से नीचे तक हरेक को सुकेश पैसे देता था. वो भी एक महीने का एक करोड़. चार्जशीट के मुताबिक सुकेश के पास जेल में पूरे साल मोबाइल फोन था. आईफोन 12 प्रो और आईफोन 11. इन्ही मोबाइल नंबरों से वो जेल में बैठ कर ही बाहर के लोगों को चूना लगाता था. उनसे पैसे ऐंठता था. साल भर में अकेले जेल में ही बंद एक बिजनेसमैन की पत्नी से उसने करीब 200 करोड़ रुपये वसूले थे. कई बार तो वो पैसा लेने के लिए जेल के स्टाफ को उन्हीं की गाड़ी से भेज दिया करता था.

जैकलीन, नोरा का जुड़ा नाम

ईओडब्लू की जांच में ये पता चला कि पिंकी ईरानी ही वह कड़ी थी, जिसने सुकेश चंद्रशेखर की दोस्ती बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कराई. जिसमें जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के अलावा और भी नाम शामिल हैं. अब तक की पूछताछ में पिंकी ईरानी ने कई खुलासे किए हैं. सुकेश ने जैकलीन, नोरा कई महंगे गिफ्ट भी दिए थे. 

Advertisement
Advertisement