scorecardresearch
 

राजस्थानः अलवर के डीएसपी 3 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, SHO से भी पूछताछ

परिवादी तिजारा राशिद खान और अकबर खान ने जयपुर में एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. शिकायत में परिवादी ने बताया कि राजनीतिक रंजिश के चलते अलवर के विभिन्न थानों में उनके परिवार के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराए गए हैं.

Advertisement
X
एसीबी की टीम ने आरोपी पुलिस अफसर और कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है
एसीबी की टीम ने आरोपी पुलिस अफसर और कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीड़ित ने ACB के DG से की थी शिकायत
  • एसीबी की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर जिले में तैनात एक पुलिस उपाधीक्षक और एक कांस्टेबल को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 3 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. जबकि इस मामले में एक थानाधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध है, जिसे एसीबी ने पूछताछ के लिए तलब किया है.

Advertisement

मामला अलवर के पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) सपात खान और कांस्टेबल असलम खान से जुड़ा है. एनईबी में सीओ (ग्रामीण) सपात खान के आवास पर एसीबी ने छापा मारकर उन्हें 3 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. अब उनके खिलाफ एसीबी कार्यालय बुध विहार में आगे की कार्रवाई की जा रही है. जयपुर एसीबी के अपर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन और पुलिस उपाधीक्षक चित्रगुप्त महावर ने एक शिकायत पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

इस मामले में परिवादी तिजारा राशिद खान और अकबर खान ने जयपुर में एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. शिकायत में परिवादी ने बताया कि राजनीतिक रंजिश के चलते अलवर के विभिन्न थानों में उनके परिवार के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराए गए हैं. इन मामलों में राहत दिलाने के नाम पर डीएसपी सपात खान और एसएचओ जहीर अब्बास उनसे 3 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं.

Advertisement

देखेंः आजतक Live TV

इसके बाद एसीबी की टीम ने मंगलवार को शिकायत का वेरीफिकेशन करवाया. शिकायत की पुष्टि हो जाने के बाद एक जाल फैलाया गया. डीएसपी सपात खान के आवास पर छापेमारी की गई. जिसमें 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए डीएसपी सपात खान और कान्स्टेबल असलम खान को गिरफ्तार किया गया.

जबकि इस मामले में अरावली विहार थाने के एसएचओ जहीर अब्बास की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया जा रहा है. अब एसीबी इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement