Balotara Live Kidnapping case: राजस्थान में एक लड़की ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की. शादी के बाद वो अपने ससुरालवालों के साथ एक ऑटो में बैठकर जा रही थी. इस बात की खबर लड़की के परिवार को लगी तो उन्होंने बीच रास्ते में उस ऑटो को रोक दिया और लड़की को घसीटते हुए अपने साथ ले जाने लगे. ये सारा मंजर एक कैमरे में कैद हो गया. और इस कहानी का आगाज़ यहीं से होता है.
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर राजस्थान का बीस सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो एक साथ कई सवाल खड़े करता है. सवाल कि क्या कानून के राज में भी कहीं ऐसा मुमकिन है? सवाल ये कि क्या गुनहगारों को किसी बात का ख़ौफ़ नहीं है? और सवाल ये कि क्या इंसानियत सचमुच मर चुकी है?
ऑटो से किडनैपिंग
दरअसल, पिछले दिनों जब नविवाहित जोड़ा और लड़के के घर वाले एक ऑटो में सवार होकर मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे, तब फिल्मी स्टाइल में एक ऑटो में सवार होकर पहुंचे लड़की के घर वालों ने ऑटो को रुकवा लिया और उससे उतरे कुछ गुंडेनुमा लोगों ने ऑटो में बैठी लड़की को कुछ यूं खींच कर अपने साथ ले गए, मानों वो लड़की कोई इंसान नहीं बल्कि कोई बेजान चीज़ हो.
बचाने की कोशिश नाकाम
और तो और इस किडनैपिंग के दौरान बदमाशों ने इस बात की भी परवाह नहीं कि ऐसी बदतमीजी और बदसूलकी करने से खुद उनके घर की बेटी को ही चोट लग सकती है. लड़की लगातार विरोध कर रही थी और गुंडे उससे मारपीट करते हुए उसे घसीट रहे थे. लड़के वालों ने विरोध तो किया, पत्थर भी चलाए, लेकिन आखिर गुंडे और दबंगों के सामने वो कहां तक टिकते. तो आखिरकार दिन दहाड़े लड़की को किडनैप कर ही लिया.
बालोतरा की खौफनाक वारदात
ये तस्वीरें राजस्थान के बालोतरा की हैं, जहां एक लड़की को दिन दहाड़े कुछ लोग एक ऑटो से उतार कर खींचते हुए अगवा कर ले गए. लड़की के साथ मौजूद लोग चीखते रहे, लड़की को अगवा करने वाले लोगों से फरियाद कर रहे और जब बदमाशों पर इसका कोई असर नहीं हुआ, तो आस-पास के लोग उन पर पत्थर ही फेंकने लगे, लेकिन हर बात से बेपरवाह अपहरण करने वालों ने आखिरकार वही किया, जो उन्हें करना था. यानी लड़का का अपहरण.
घरवाले ही निकले किडनैपर
अब सवाल था कि आखिर ये किडनैपिंग किसकी है और किडनैप करने वाले लोगों से उसका क्या रिश्ता है? तो जवाब है कि किडनैपर्स कोई गैर नहीं, बल्कि खुद लड़की के ही घर वाले थे, जो उसकी लव मैरिज से नाराज़ थे. और कुछ इतने नाराज़ हैं कि वो गुस्से में अपने ही घर की बेटी को यूं सड़कों पर घसीट रहे थे.
11 नवंबर को हुई थी शादी
दरअसल, बालोतरा के रहने वाले कुलदीप ने पास ही एक कस्बे की रहने वाली मंजू नाम की एक लड़की से 11 नवंबर को शादी की थी. चूंकि मंजू के घर वाले इस शादी के सख्त खिलाफ थे और नविवाहित जोड़े को लगातार धमका रहे थे, उन्होंने पुलिस से प्रोटेक्शन मांगी थी. लड़के वालों की शिकायत है कि तमाम फरियाद के बावजूद पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की और तब वो हाई कोर्ट गए. जिसके बाद हाई कोर्ट ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया और पुलिस को नवविवाहित जोड़े की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई. लेकिन पुलिस ने क्या और कैसी सुरक्षा दी, वो आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं.
वारदात के बाद नींद से जागी पुलिस
फिलहाल इस वारदात के बाद पुलिस नींद से जगी और उसने इस ना सिर्फ लड़की को बरामद कर दोबारा उसके ससुराल वालों को सौंप दिया, बल्कि उसके घर के नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया. लेकिन फिलहाल इस वारदात ने बालोतरा पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान जरूर लगा दिए हैं.
(बाड़मेर से दिनेश बोहरा का इनपुट)