राजस्थान के बाड़मेर जिले में मानसिक रूप से बीमार एक शख्स ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान उसने कुल्हाड़ी से अपनी बेटी पर भी जानलेवा हमला किया. जिससे वो घायल हो गई. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
पुलिस ने बुधवार को इस सनसनीखेज के वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को इस वारदात को अंजाम दिया. हालांकि अभी तक इस घटना के पीछे का कारण साफतौर पर पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस कहानी में तंत्र मंत्र की बात भी सामने आ रही है.
यह वारदात बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र की है. स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) गिरधारी राम ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि 40 वर्षीय चुन्नी लाल मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है. उसी ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को अपनी 38 वर्षीय पत्नी जिया पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस दौरान आरोपी चुन्नी लाल की 18 वर्षीय बेटी भी जाग गई. आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया. इस दौरान वो भी कुल्हाड़ी के वार से घायल हो गई. जिसे बाद में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
धोरीमन्ना थाना के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) गिरधारी राम ने आगे बताया कि आरोपी चुन्नी लाल को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जीया की लाश को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है.
इलाके में चर्चा है कि आरोपी चुन्नी लाल को अपनी बीवी पर तंत्र-मंत्र का शक था. उसे लगता था कि उसकी पत्नी आत्माओं से संपर्क करती है. उनसे बातें करती है. वो फोन पर बहुत समय बिताती थी. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर चुन्नी लाल ने ये खौफनाक कदम उठाया है. हालांकि पुलिस ने ऐसी किसी बात की पुष्टि ही नहीं की है.