Rajasthan Minor Boys Death Mystery: राजस्थान के बूंदी जिले में दो दिन से लापता दो चचेरे भाइयों की लाशें उनके घर के पास खाली पड़े पानी से भरे खनन गड्ढे में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक, दोनों नाबालिग लड़के रविवार की दोपहर अपने खेत से घर जाने के लिए निकले थे. लेकिन उसके बाद वे दोनों लापता हो गए थे.
जिले के हिंडोली थाने के सर्किल इंस्पेक्टर सहदेव मीना ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अंशुल मीना (14) और दिव्यांशु मीना (12) के लापता होने की सूचना रविवार को उनके पिता ने पुलिस को दी थी. उन्होंने बताया पुलिस को बताया था कि वे दोपहर में अपने खेत से निकले थे, लेकिन बासनी गांव में मौजूद अपने घर पर नहीं पहुंचे.
सर्किल इंस्पेक्टर (CI) सहदेव मीना ने पीटीआई को बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़कों की तलाश शुरू की. तलाशी के दौरान लड़कों की चप्पलें सोमवार देर शाम उनके घर के पास खाली पड़े पानी से भरे खनन गड्ढे में तैरती हुई देखी गईं.
इसके बाद पुलिस और नागरिक सुरक्षा दस्तों ने मंगलवार की सुबह वहां पानी में उनकी तलाश शुरू की. उन्होंने बताया कि दोपहर के समय गड्ढे से दोनों के शव बरामद किए गए. पुलिस ने बताया कि लड़के रविवार शाम को गड्ढे में नहाने के लिए रुके होंगे और गहरे पानी में चले गए होंगे.
सर्किल इंस्पेक्टर सहदेव मीना ने आगे बताया कि दोनों लड़कों की मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और संबंधित जांच के बाद ही साफ हो सकेगा. पुलिस इस मामले में हर एंगल से छानबीन कर रही है.