scorecardresearch
 

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से राजस्थान में पकड़ी गई 92 करोड़ की नकदी, शराब भी जब्त

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि 15 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनाव प्रक्रिया को धन और शक्ति के प्रभाव से मुक्त रखने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
पुलिस और एजेंसियां लगातार अभियान चला रही हैं (सांकेतिक फोटो- Meta AI)
पुलिस और एजेंसियां लगातार अभियान चला रही हैं (सांकेतिक फोटो- Meta AI)

राजस्थान में प्रवर्तन एजेंसियों ने राज्य में उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 92 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और अवैध शराब सहित मुफ्त बांटने के लिए लाई गई अन्य सामग्री जब्त की है.

Advertisement

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि 15 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनाव प्रक्रिया को धन और शक्ति के प्रभाव से मुक्त रखने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पीटीआई के मुताबिक, नवीन महाजन ने कहा कि 15 अक्टूबर से 8 नवंबर तक अधिकारियों द्वारा अवैध शराब सहित 92.68 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य मुफ्त सामग्री जब्त की गई है.

राज्य की सात विधानसभा सीटों - झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ के लिए उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement