राजस्थान में प्रवर्तन एजेंसियों ने राज्य में उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 92 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और अवैध शराब सहित मुफ्त बांटने के लिए लाई गई अन्य सामग्री जब्त की है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि 15 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनाव प्रक्रिया को धन और शक्ति के प्रभाव से मुक्त रखने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पीटीआई के मुताबिक, नवीन महाजन ने कहा कि 15 अक्टूबर से 8 नवंबर तक अधिकारियों द्वारा अवैध शराब सहित 92.68 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य मुफ्त सामग्री जब्त की गई है.
राज्य की सात विधानसभा सीटों - झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ के लिए उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.