scorecardresearch
 

एक मर्डर, दो सुसाइड... मामी-भांजे के अवैध संबंध ने ले ली तीन लोगों की जान, हैरान कर देगी ये कहानी

काम के सिलसिले में गुजरात गया राजस्थान का एक नौजवान लोकेश गुजरात से अपने घर के लिए निकला, लेकिन रास्ते से ही गायब हो गया. घरवालों ने रिपोर्ट लिखवाई और शक उसके मामा मनोज मीणा पर जताया. पुलिस ने मनोज के खिलाफ सबूत मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
मनोज ने ही अपने भांजे लोकेश की कत्ल की साजिश रची थी
मनोज ने ही अपने भांजे लोकेश की कत्ल की साजिश रची थी

One Murder, Two Suicide: राजस्थान के दौसा से एक दर्दनाक कहानी सामने आई है. रिश्ते में मिले धोखे की वजह से तीन लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. सबसे पहले एक नौजवान का कत्ल हुआ. कत्ल का पहला आरोपी पकड़ा तो गया लेकिन उसने थाने के लॉकअप में अपनी जान दे दी. इसके कुछ देर बाद ही दूसरा आरोपी एक तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूद गया. तीन मौत की ये कहानी बेहद हैरान करने वाली है.  

Advertisement

परिजनों ने जताया मामा पर शक
काम के सिलसिले में गुजरात गया राजस्थान का एक नौजवान लोकेश गुजरात से अपने घर के लिए निकला, लेकिन रास्ते से ही गायब हो गया. घरवालों ने रिपोर्ट लिखवाई और शक उसके मामा मनोज मीणा पर जताया. पुलिस ने करीब हफ्ते भर तक तफ्तीश की और जब मनोज के खिलाफ सबूत मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया. घरवालों का शक बिल्कुल सही था. लोकेश की गुमशुदगी के पीछे कोई और नहीं बल्कि उसका मामा मनोज ही था. और मनोज ने लोकेश को ना सिर्फ गायब किया था, बल्कि उसकी जान ले कर उसकी लाश मौका-ए-वारदात से करीब दस किलोमीटर दूर एक नदी के किनारे रेत में दफ्ना दी थी.

एक आरोपी ने जेल में किया सुसाइड, दूसरा ट्रेन के आगे कूदा 
लेकिन अभी पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए आरोपी मनोज के तौर पर पहली गिरफ्तारी की ही थी कि मामले में तब एक जबरदस्त मोड़ आ गया, जब मनोज ने हवालात में चादर से फंदा बना कर खुदकुशी कर ली. अभी पुलिस मनोज की खुदकुशी के पहेली को सुलझा रही थी, तब तक मामले में एक और मोड़ आ गया. इस बार मनोज के साथ लोकेश के क़त्ल के दूसरे आरोपी धर्मेंद्र मीणा ने जयपुर में ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली. लोकेश के कत्ल के बाद ही धर्मेंद्र फरार था और पुलिस उसे तलाश रही थी.

Advertisement

कत्ल के बाद जीजा-साले ने क्यों की खुदकुशी?
यानी 11 अप्रैल से 25 अप्रैल महज़ आठ दिनों में एक पहेली ने एक-एक कर तीन जानें ले लीं. पहेली यानी क़त्ल की वजह. जाहिर है अब सबसे बड़ा सवाल यही था कि आखिर मनोज ने अपने साले धर्मेंद्र के साथ मिलकर अपने ही भांजे लोकेश की जान क्यों ली और क़त्ल करने के बाद दोनों जीजा साले ने एक दिन के फासले पर खुदकुशी क्यों कर ली? तो सुसाइड और मर्डर की इस मिस्ट्री को जानने से पहले एक वीडियो सामने आया. वीडियो किसी और का नहीं, बल्कि उसी लोकेश का है, जिसका क़त्ल हुआ. और वे वीडियो क़त्ल से ठीक पहले उसके कातिलों यानी उसके मामा और उसके साथियों ने शूट किया.

लोकेश ने मामी के साथ बना लिए थे अवैध संबंध
चलिए अब आप असली कहानी सुनिए. असल में मनोज गुजरात के अंकेश्वर में रह कर काम करता था. जहां कुछ साल पहले उसका भांजा लोकेश भी पहुंच गया. लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसने रिश्तों की सारी मर्यादा तोड़ कर अपने मामा मनोज की पत्नी यानी अपनी मामी के साथ ही रिश्ते बना लिए और कुछ अश्लील तस्वीरों से उसे ब्लैकमेल करने लगा. इसके बाद शराब के नशे में एक रोज़ लोकेश ने खुद ये बात अपने मामा मनोज के सामने कबूल कर ली. 

Advertisement

ऐसे की लोकेश की कत्ल की प्लानिंग
अब मनोज ने गुस्से में पहले अपनी पत्नी से इस रिश्ते का सच जाना और जब पत्नी ने लोकेश की सारी करतूत बताई, तो फिर मनोज ने गुस्से में आकर अपने साले धर्मेंद्र के साथ मिल कर लोकेश के कत्ल की प्लानिंग कर ली.

हत्या से पहले बनाया था वीडियो
दोनों ने अपने कुछ और साथियों के साथ मिल कर पहले लोकेश को अपने ससुराल सवाई माधोपुर से अगवा किया. और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस दौरान कातिलों ने उसका वीडियो भी बनाया, जिसमें लोकेश ने कैमरे पर अपना जुर्म भी कबूला. ख़ैर अब क़त्ल के इस मामले का पुलिस ने खुलासा तो कर लिया है, लेकिन कत्ल के दो मुख्य आरोपी खुदकुशी कर दुनिया से जा चुके हैं.

लापता है मनोज की पत्नी
इस मामले में खास बात ये है कि जिस महिला की वजह से तीन-तीन लोगों की जान चली गई, वो अभी तक लापता है. इस वारदात के बाद से ही पुलिस मनोज मीणा की पत्नी को तलाश कर रही है. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement