Double Murder in Rajasthan: राजस्थान के गंगापुर में पैसे के विवाद को लेकर एक अपराधी और उसके साथियों ने जमकर फायरिंग की और दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी बदमाश की पहचान जगदीश मीणा उर्फ छोटू के तौर पर हुई है. उसने सोमवार की देर रात बलराम को डराने-धमकाने के लिए उसके घर पर फायरिंग की. इस दौरान घर के गेट पर टारगेट कर गोलियां चलाईं गईं. इस वारदात से शहर के लोग दहशत में हैं.
एक के बाद एक किए दो कत्ल
गंगापुर के पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने कहा कि बदमाशों की फायरिंग में गोली बलराम नाम के शख्स को लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आगे उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी मीणा पहले घटना स्थल से 500 मीटर दूर स्थित तेजराम के आवास की ओर बढ़ा और फिर से गोलीबारी शुरू कर दी, इस फायरिंग के दौरान तेजराम को भी गोली लग गई और उन्होंने दम तोड़ दिया.
पैसों को लेकर था विवाद
जिला पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि फरार आरोपी जगदीश मीणा उर्फ छोटू का पीड़ित परिवारों के साथ पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते पिछले दिनों एक पीड़ित परिवार ने मामला दर्ज कराया था. जिसमें मीणा के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस बात से मीणा का परिवार खासा नाराज था.
तीन लोगों की गिरफ्तारी
जिले के पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि आरोपी जगदीश मीणा एक पीड़ित के परिवार पर उसके खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था. बीती रात, उसने शायद परिवार के सदस्यों को धमकाने के लिए उनके घरों पर गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
लाशें रखकर प्रदर्शन
एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि मृतक के परिवारों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन भी किया था. पुलिस द्वारा उनसे बात करने और मीणा के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ही वे दोनों लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने पर सहमत हुए थे. पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव पीड़ित परिवारों को सौंप दिए जाएंगे.