राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने चोरों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के दो शातिर सदस्यों को पकड़ा है. हैरानी की बात है कि पकड़े गए बदमाशों में से एक खुद ग्राम प्रधान है और दूसरा ग्राम प्रधान का पति है. ये दोनों यूपी के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों के कब्जे से नकदी और गहने बरामद किए हैं.
जयपुर ईस्ट पुलिस ने इस गिरोह को बेनकाब करते हुए कई वारदातों का खुलासा किया है. दरअसल, जयपुर में पिछले कुछ समय से लगातार नकबजनी की वारदातें हो रही थी. 2 जनवरी को भी एक वृद्ध दंपति के घर में चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस इन वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई. इसी के चलते जवाहर नगर थाना पुलिस ने नकबजन गिरोह का भंडाफोड करते हुए 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
जयपुर ईस्ट के डीसीपी अभिजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान चंद्रभान और हरीश चंद्र के रूप में हुई है. ये दोनों यूपी के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 90 हजार रुपये की नकदी, सोने-चांदी की ज्वैलरी और अन्य सामान बरामद किया है. इस गिरोह ने राजस्थान और दिल्ली सहित अन्य राज्यों में करीब एक दर्जन से ज्यादा चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.
डीसीपी के मुताबिक इस नकबजन गिरोह का सरगना चंद्रभान है. ये लोग उत्तर प्रदेश से जयपुर आते थे. दिन में स्कूटी पर घूमकर सूने मकानों और फ्लैट को चिन्हित करते थे. फिर देर रात को वहां जाकर वारदात को अंजाम देते थे. इनमें एक आरोपी यूपी में ही ग्राम प्रधान है और दूसरा प्रधान का पति है. इनका एक तीसरा साथी भी है. जिसके साथ मिलकर ये जयपुर में चोरी और नकबजनी की वारदात करते थे.
पुलिस का दावा है कि इस गिरोह ने अकेले जयपुर में ही करीब आधा दर्जन नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. अब माना जा रहा है कि इन बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस कई और चौकाने वाले खुलासे कर सकती है.