scorecardresearch
 

जयपुर में हाथी दांत बेचने पहुंचा था UP Police का सब इंस्पेक्टर, गिरफ्तार

राजस्थान के जयपुर (Rajasthan Jaipur) में एक उत्तर प्रदेश पुलिस का सब इंस्पेक्टर दो अन्य साथियों सहित हाथी दांत की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जयपुर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आरोपियों के पास से 30 किलोग्राम वजह के 35 हाथी दांत (ivory tusks) व पाउडर बरामद हुआ है.

Advertisement
X
जयपुर में हाथी दांत बेचने पहुंचा यूपी पुलिस का सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार. (Representative image)
जयपुर में हाथी दांत बेचने पहुंचा यूपी पुलिस का सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 30 किलोग्राम वजन के हाथी दांत बरामद
  • दांत का पाउडर, नकदी व रिवॉल्वर भी मिली

जयपुर में (Rajasthan Jaipur) उत्तर प्रदेश पुलिस के एक उपनिरीक्षक समेत तीन लोगों को रविवार को हाथी के 35 दांतों (Ivory tusks) के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनका वजन करीब 30 किलोग्राम था. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिल सकती है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, इन आरोपियों को राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (Wild Life Crime Control Bureau) ने एक संयुक्त अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी तब हुई, जब एक टीम को हाथी दांत और बाघ की खाल को ले जाए जाने के बारे में गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर शहर के जालूपुरा इलाके में एक एसयूवी को रोका गया.

'हाथी दांत, पाउडर, रिवॉल्वर और नकदी बरामद'

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पुलिस ने जांच के दौरान एक वाहन से 35 हाथी दांत, 165 ग्राम हाथी दांत का पाउडर, छह कारतूसों के साथ एक भरी हुई रिवॉल्वर और 1.50 लाख रुपये नकद बरामद किए. आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के हरदोई पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर नाजुद्दीन खान, नादिर उर्फ शाहरुख खान और गुलाम खान के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि आरोपी जयपुर में दांत बेचने आए थे. आरोपियों से इस इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement