राजस्थान के जोधपुर में पिछले दिनों एक युवती की रहस्मय परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था. युवती की मौत के इस मामले में अब परिजनों ने उसके प्रेमी को जिम्मेदार बताते हुए पुलिस को तहरीर दी है. युवती के प्रेमी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उसने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया. पुलिस ने युवती के परिजनों की तहरीर पर युवती के प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक घटना राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी इलाके की है. बताया जाता है कि फलोदी की निवासी एक युवती ने 2 सितंबर को सुसाइड कर लिया था. युवती के भाई की ओर से फलौदी पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक उसकी शादी को लेकर बातचीत चल रही थी. 2 सितंबर को युवती ने परिजनों को बताया कि वह सचिन जैन से प्रेम करती है और दोनों के बीच दो-तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. वह सचिन से ही विवाह करेगी.
तहरीर के मुताबिक युवती के परिजनों ने सचिन को अपने घर बुलाया और उससे बात की तो सचिन मुकर गया. सचिन ने साफ कहा कि वह उससे प्यार नहीं करता, वो उसके लिए मर चुकी है. इसके बाद सचिन चला गया और आरोप है कि जाते-जाते उसने युवती को एक पैकेट दिया था. परिजनों का आरोप है कि प्रेमी के इस बर्ताव से युवती पूरी तरह से टूट गई और उसने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया.
युवती के परिजनों ने उसे बहुत समझाया लेकिन वह अपने कमरे में ही रही. अचानक देर शाम को कमरे से तेज आवाज आने लगी. तेज आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवती तड़प रही थी और उसके मुंह से झाग निकल रहा था. मौके पर कई गोलियां भी बिखरी पड़ी थीं. कमरे से एक पत्र भी मिला जिसमें उसने सचिन के प्यार में धोखा देने की बात लिखी हुई थी.
युवती की हालत बिगड़ते देख परिजन उसे
परिजन युवती की हालत बिगड़ती देख परिजन उसे फलोदी अस्पताल ले गए. फलोदी अस्पताल के चिकित्सकों ने युवती की हालत गंभीर देख उसे जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. एमडीएम अस्पताल में उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. इस संबंध में फलोदी के थाना प्रभारी राकेश खयालिया ने बताया कि युवती के परिजनों का आरोप है कि सचिन मेडिकल स्टोर चलाता है और उसने जो पैकेट दिया था उसमें की दवाएं खाकर ही युवती ने जान दी है. सचिन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.