scorecardresearch
 

डकैती, हत्या का प्रयास, अपहरण और पेपर लीक... ऐसे पकड़ा गया राजस्थान का कुख्यात इनामी बदमाश 'लादेन'

जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विकास कुमार ने बताया कि कुख्यात बदमाश हनुमान उर्फ ​​लादेन पर 50,000 रुपये का इनाम था. वह डकैती, हत्या के प्रयास, अपहरण और पेपर लीक के 17 मामलों में आरोपी है. जबकि दूसरे बदमाश की शिनाख्त बलदेव के तौर पर हुई है.

Advertisement
X
पुलिस को काफी वक्त से हनुमान उर्फ लादेन की तलाश थी
पुलिस को काफी वक्त से हनुमान उर्फ लादेन की तलाश थी

राजस्थान की जोधपुर रेंज पुलिस की विशेष टीम ने दो कुख्यात इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक बदमाश डकैती, हत्या के प्रयास, अपहरण और पेपर लीक के दर्जनभर से ज्यादा मामलों में वॉन्टेड था. उसकी गिरफ्तारी पर पचास हजार का इनाम था. पुलिस ने सोमवार को उसके पकड़े जाने की जानकारी दी.

Advertisement

जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विकास कुमार ने बताया कि कुख्यात बदमाश हनुमान उर्फ ​​लादेन पर 50,000 रुपये का इनाम था. वह डकैती, हत्या के प्रयास, अपहरण और पेपर लीक के 17 मामलों में आरोपी है. जबकि दूसरे बदमाश की शिनाख्त बलदेव के तौर पर हुई है. जिस पर 15,000 रुपये का नकद इनाम था.

जोधपुर में कुख्यात '007 गिरोह' का मुखिया लादेन पहले भी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि वह 2016 में आपराधिक गतिविधियों में शामिल हुआ था और कई बार जेल जा चुका है.

पुलिस महानिरीक्षक (IG) विकास कुमार ने  बताया कि जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद हनुमान उर्फ लादेन महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कई स्थानों पर रहा और अपने साथियों के माध्यम से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा. उन्होंने बताया कि उसने भारतमाला परियोजना में भी बाधा डाली और ठेकेदारों से पैसे भी ऐंठे.

Advertisement

आईजी विकास कुमार के मुताबिक, जोधपुर रेंज पुलिस की 'साइक्लोन' टीम को सूचना मिली थी कि लादेन जोधपुर में अपने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के एक सदस्य को खत्म करने की योजना बना रहा है.

रविवार को पुलिस ने उसके साथी बलदेव को गिरफ्तार किया जो प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य की टोह ले रहा था. उसके खुलासे के आधार पर पुलिस ने बाद में लादेन को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement