राजस्थान के कोटा में मंगलवार की रात एक गांव में एक कंपनी के फायर सेफ्टी अधिकारी ने फांसी लगाकर जान दे दी. उसने अपनी कंपनी के टाउनशिप में एक कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगा ली. मृतक अधिकारी की पहचान गुजरात के वडोदरा जिले के निवासी सफान शाह के रूप में हुई है. हालांकि पुलिस इस मामल की जांच कर रही है.
सिमलिया थाने के एसएचओ दलपत सिंह ने बताया मृतक की उम्र करीब 35 साल थी. करीब एक साल पहले उसकी पत्नी ने अपने माता-पिता के घर में आत्महत्या कर ली थी. तभी वह डिप्रेशन में बताया जाता था.
सफान शाह करीब 13 साल से सिमलिया थाने के अंतर्गत गड़ेपन गांव में चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड में सीनियर फायर सेफ्टी अधिकारी के पद पर तैनात थे.
एसएचओ दलपत सिंह ने आगे जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि सफान शाह उसी गांव में कंपनी के टाउनशिप में रहा करते थे. मंगलवार रात को किसी समय उन्होंने कंपनी के टाउनशिप में अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और आत्महत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
हालांकि, दलपत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि सफान डिप्रेशन में थे. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस कमरे में पहुंची और सफान की लाश को बरामद किया.
एसएचओ ने बताया कि बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया और पुलिस ने पूछताछ के लिए बीएनएस एक्ट की धारा 194 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.