scorecardresearch
 

फोन में सेल्फी, कुएं में मां और दो बच्चों की लाश... पुलिस ने जताया आत्महत्या का शक, जांच शुरू

रावंजना स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) हरिमन मीना ने बताया कि बुधवार को स्थानीय लोगों ने वहां मौजूद कुएं से बदबू आने की शिकायत की थी. इसके बाद महिला और दोनों बच्चों के शव कुएं से बरामद किए गए.

Advertisement
X
गांव के पास कुएं में महिला और उसके दो बच्चों की लाश मिली
गांव के पास कुएं में महिला और उसके दो बच्चों की लाश मिली

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक कुएं से तीन लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. मरने वालों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 25 जनवरी से लापता एक महिला और उसके दो बच्चों के शव कुएं से बरामद हुए हैं. मामला सुसाइड का लग रहा है. पुलिस केस की जांच कर रही है.

Advertisement

यह घटना सवाई माधोपुर जिले के लहसोड़ा गांव के पास की है. जहां एक कुएं में मिले महिला और उसके दो बच्चों की लाश मिली. पीटीआई को मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका के ससुर ने अपनी बहू और पोतों के लापता होने की गुमशुदगी पुलिस थाने जाकर दर्ज कराई थी.

रावंजना स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) हरिमन मीना ने बताया कि बुधवार को स्थानीय लोगों ने वहां मौजूद कुएं से बदबू आने की शिकायत की थी. इसके बाद महिला और दोनों बच्चों के शव कुएं से बरामद किए गए. महिला की पहचान 30 वर्षीय अनीशा योगी के तौर पर हुई है. साथ में उसके दो बेटों हिमांशु योगी (7) और दक्ष योगी (5) के शव भी कुएं से बाहर निकाले गए. 

जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया है. लापता होने से पहले महिला ने एक सेल्फी ली थी और उसे रेलवे में तकनीशियन अपने पति रमेश को भेजा था. महिला के पति ने उसके बाद अपने पिता को फोन करके अपने परिवार के बारे में पूछा था. 

Advertisement

जिला पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. हालांकि, इस कदम के पीछे का कारण पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement