रांची के एक होटल में रविवार को हुए दोहरे हत्याकांड ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे. शहर के व्यस्त स्टेशन रोड इलाके में हुई हत्या ने पुलिस को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया. अब रांची पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. रांची पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुरेंद्र कुमार झा ने सोमवार को इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिए जाने की जानकारी दी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एसएसपी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी. एक फॉरेंसिक टीम ने भी होटल के कमरे में जाकर सैंपल कलेक्ट किए थे.
रांची एसएसपी के मुताबिक जांच के दौरान चंदन कुमार पर शक हुआ. जांच में ये पाया गया कि चंदन कुमार ही दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बताया कि चंदन कुमार पिछले दो साल से नागेश्वर मेहता की बेटी के साथ रिश्ते में था. पूछताछ के दौरान चंदन ने खुलासा किया है कि नागेश्वर मेहता और उसका बेटा उसे ब्लैकमेल कर रहे थे.
पुलिस के मुताबिक चंदन ने ये जानकारी भी दी है कि नागेश्वर मेहता और उनका बेटा शादी के पहले जमीन खरीदने और घर बनवाने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे. इससे वह आजिज आ चुका था और हत्या की योजना बना डाली. योजना के मुताबिक चंदन ने नागेश्वर मेहता और उनके बेटे को शनिवार के दिन हजारीबाग से रांची बुलाया और स्टेशन रोड स्थित शिवालिक होटल में उनके लिए कमरा बुक कर दिया.
पुलिस के मुताबिक अगले दिन सुबह करीब 10 बजे चंदन होटल पहुंचा और दोनों को ड्रग्स मिश्रित पानी पीने के लिए दिया. ड्रग मिश्रित पानी पीने के बाद जब दोनों बेहोश हो गए जिसके बाद चंदन बाजार गया और दोपहर करीब 12 बजे चाकू खरीदकर होटल लौटा. चंदन ने दोनों का गला काट दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए शाम करीब 5.30 बजे डायल 100 पर घटना की सूचना दी.
रांची के एसएसपी ने ये भी बताया कि चंदन ने साक्ष्य छिपाने की भी कोशिश की थी लेकिन घटना की जांच के लिए गठित की गई SIT ने 24 घंटे के अंदर ही वारदात का खुलासा कर दिया. उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि घटना में प्रयुक्त चाकू और इस्तेमाल की गई ड्रग्स भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.