Sukhdev Singh Gogamedi Murder: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद जो लोग पुलिस के रडार पर हैं, उनमें से एक नाम है चरणजीत उर्फ चीनू. जो राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की बेटी है. अब उसका नाम चर्चाओं में आ जाने के बाद वो पहली बार कैमरे के सामने आई है. वो दुबई में रहती है और इस वक्त अंडरग्राउंड है.
इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस के बाद चीनू पहली बार सामने आई है. और उसने 'आज तक' से खुलकर बातचीत की. गोगामेड़ी हत्याकांड के बारे में चरणजीत उर्फ चीनू ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी उनके परिवार के सदस्य थे. उनका नाम सुखदेव हत्याकांड में जोड़ जाने को चीनू ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
चीनू बोली- "वीडियो में सुखदेव काकोसा है मेरे सम्माननीय. वह हमेशा हमारे परिवार के साथ खड़े रहे कंधे से कंधा मिलाकर. उन्हीं की हत्या में मेरा नाम जोड़ना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं ऐसा सोच भी नहीं सकती कि उनकी हत्या में मेरा नाम आए. बार-बार हर हत्याकांड में नाम जोड़ना भी है गलत है."
चरणजीत उर्फ चीनू ने आगे कहा कि पुलिस, प्रशासन और राजनेताओं द्वारा आनंदपाल का नाम बार-बार इसमें जोड़ना गलत है. इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. ताकि सच सामने आ सके.
आपको बता दें कि सुखदेव हत्याकांड की जांच अब तीन एंगल जाकर पर टिक गई है. और खास बात ये है कि इस हत्याकांड के पीछे तीन नाम भी अहम माने जा रहे हैं. वहीं तीन नाम, जो इस वक्त पुलिस की जांच में सबसे आगे माने जा रहे हैं. उसी में एक नाम है चरणजीत उर्फ चीनू का. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद से चीनू का किसी बात को लेकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से विवाद हुआ था.
इसके अलावा पुलिस की हिट लिस्ट में इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेनेवाला गैंगस्टर रोहित गोदारा और गैंगस्टर संपत नेहरा है.
पहले बात गैंगस्टर रोहित गोदारा की. जिसने खुलकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करवाने की जिम्मेदारी ली है. उसे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी माना जाता है. रोहित गोदारा और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के बीच भी कारोबारियों से वसूली को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि जिन व्यापारियों को गोदारा फोन कॉल पर धमकी देता था, उन्हें गोगामेड़ी अपना समर्थन देकर एक्सटॉर्शन मनी देने से रोकते थे. बीकानेर के कालू थाना इलाके का निवासी रोहित गोदारा इन दिनों दुबई में बैठकर अपना गैंग चला रहा है.
तीसरा है गैंगस्टर संपत नेहरा, जो सुखदेव हत्याकांड में पुलिस के रडार पर है. दरअसल, नेहरा के करीबी गैंगस्टर अंकित भादू के खिलाफ सुखदेव गोगामेड़ी ने सोशल मीडिया पर एक विवादित कमेंट किया था. यही नहीं, पुलिस एनकाउंटर में गैंगस्टर भादू के मारे जाने के बाद भी सुखदेव ने कमेंट किया था. बताया जा रहा है कि उसी समय से संपत नेहरा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मरवाना चाहता था.