scorecardresearch
 

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: अब सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ रहे गोगामेड़ी मर्डर केस के तार, गैंगस्टर रोहित गोदारा बना वजह

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम आते ही इस मामले के तार लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ रहे हैं. लॉरेंस से तार जुड़ने का मतलब है कि सात समंदर पार बैठे गोल्डी बराड़ के साथ इस हत्याकांड के तार जुड़ जाना कोई बड़ी बात नहीं है.

Advertisement
X
मूसेवाला हत्याकांड में भी रोहित गोदारा का नाम आया था
मूसेवाला हत्याकांड में भी रोहित गोदारा का नाम आया था

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: जयपुर में मंगलवार को श्री राष्ट्रीय करणी सेना के मुखिया सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के तार अब सीधे तौर पर पंजाब से लेकर कनाडा तक जुड़ते जा रहे हैं. दरअसल, हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर रोहित गोदारा असल में लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का बदमाश है. लॉरेंस के गैंग से जुड़ने का मतलब है इस वारदात में गोल्डी बराड़ की एंट्री.

Advertisement

गोगामेड़ी की हत्या के पीछे रोहित गोदारा
राजस्थान के साथ-साथ समूचे देश को झकझोरने वाले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा का एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. खुद राजस्थान पुलिस के आला अधिकारी ने भी माना कि फेसबुक पोस्ट में रोहित गोदारा ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली है और कत्ल की वजह भी साफ कर दी है.

कौन है रोहित गोदारा?
अब सवाल उठता है कि आखिर ये रोहित गोदारा कौन है? हत्या से इसका क्या लेना देना? तो चलिए ये भी जान लेते हैं कि आखिर रोहित गोदारा है कौन. रोहित गोदारा एक गैंगस्टर है. वह राजस्थान के बीकानेर के लूणकरण का रहने वाला है. उसके खिलाफ 32 मुकदमे दर्ज हैं. गैंगस्टर रोहित गोदारा का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है. वो सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में भी शामिल था.

Advertisement

ऐसे जुड़े हैं लॉरेंस गैंग से तार
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की इस वारदात में रोहित का नाम सामने आते ही लॉरेंस बिश्नोई से तार जुड़ जाते हैं और लॉरेंस से तार जुड़ने का मतलब है कि सात समंदर पार गोल्डी बराड़ के साथ इस हत्याकांड के तार का जुड़ जाना.

लॉरेंस की तरह जुर्म करवाने में माहिर है रोहित
असल में लॉरेंस बिश्नोई का खासमखास गैंगस्टर रोहित गोदारा पूरे राजस्थान में अपने रंगदारी का साम्राज्य कायम रखना चाहता था. रोहित गोदारा लॉरेंस स्टाइल में अपराध करवाने में माहिर है. 19 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखने वाला रोहित गोदारा इस वक्त राजस्थान का नंबर वन गैंगस्टर बन गया है.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से कनेक्शन!
गैंगस्टर रोहित का सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी संबंध है. कहा जा रहा उस हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए वाहन की व्यवस्था रोहित ने की थी. 13 जून 2022 को पवन कुमार के फर्जी नाम और पासपोर्ट पर वो दुबई भाग गया था. रोहित के खिलाफ इंटरपोल ने भी पहले से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है.

लॉरेंस के कहने पर किया था एक मर्डर
बताया जा रहा रोहित गोदारा जेल में लॉरेंस बिश्नोई से मिला था. लॉरेंस के कहने पर हरियाणा में एक शख्स की हत्या करवाने के बाद गोदारा लॉरेंस का खासमखास बन गया और इसके बाद उसने मोनू गैंग और गुठली गैंग को भी ऑपरेट किया था. 19 साल की उम्र में जरायम की दुनिया में कदम रखने वाला गोदारा अब तक 15 बार जेल जा चुका है और बीकानेर के कालू थाने का मोस्टवांटेड भी है.

Advertisement

2010 से अपराध की दुनिया में सक्रिय
राजस्थान के लूणकरण का रहने वाले रोहित गोदारा के खिलाफ करीब 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वो साल 2010 से ही अपराध की दुनिया में जाना पहचाना नाम है. रोहित गोदारा राजस्थान में कारोबारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ तक की रंगदारी मांग चुका है. सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में भी उसका नाम आया था. 

20 सेकंड में 17 राउंड फायर
बता दें कि मंगलवार की दोपहर दिनदहाड़े तीन बदमाश सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर पहुंचे थे. और मौका देखकर दो बदमाशों ने गोगामेड़ी और अपने एक साथी नवीन को गोलियां से भून डाला था. वहां महज 20 सेकंड में 17 राउंड फायर किए गए थे. इसके बाद दोनों शूटर वहां से भाग निकले थे. फिर गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इस हमले में गोगामेड़ी के सुरक्षा गार्ड अजीत सिंह को भी गोली लगी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement